फिल्म विरुद्ध एक्ट्रेस और एम टीवी वीजे अनुषा दांडेकर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने अब लंबे वक्त के बाद एक्टर करण कुंद्रा संग अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ बातें कही हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक लंबा नोट लिखा है। जिसमें वह बिना नाम लिए बता रही हैं कि करण कुंद्रा ने उन्हें चीट किया और धोखे भी दिए। अपने पोस्ट में एक्ट्रेस खुद से वादा भी करते दिखती हैं कि अब वह खुद को इस गलती के लिए और सजा नहीं देंगी और खुद को माफ कर देंगी। खुद को वह ज्यादा से ज्यादा प्यार करेंगी।

बताते चलें साल 2020 से ही इस बात की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा का ब्रेकअप हो गया है। हालांकि उस वक्त तक कपल इन खबरों को नकारता रहा। उसके बाद अनुषा ने इस बारे में हिंट देने शुरू कर दिए थे। अब जाकर अनुषा ने पहली बार अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी है।

अनुषा ने अपने पोस्ट में लिखा- तो यहां अब साल का अंत होने जा रहा है। मैंने ऐसा जताया कि जैसे ये एक लव स्कूल है। मैं तुम्हारी लव प्रॉफेसर थी। जो भी तुम्हारे साथ शेयर किया तुम्हें एडवाइस दी वह सत्य थी एक दम सच, जो कि मेरे दिल से निकलती थी। मैंने तुम्हें प्यार किया बहुत बहुत प्यार किया। मैंने तब तक नहीं छोड़ा जब हमारे बीच कुछ भी नहीं रहा कि मैं हमारे लिए कोशिश भी कर सकूं, लड़ सकूं।’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘हां मैं भी इंसान हूं, मैं भी खुद को खो सकती हूं। अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट भी। हां मेरे साथ धोखा किया गया, मुझे झूठ कहा गया। मैं अपॉलोजी के लिए इंतजार कर रही थी, जो कि कभी वहां से नहीं आई। इससे मैंने सीखा कि असल में मुझे अपॉलेजी करनी चाहिए और खुद को माफ करना चाहिए। अब मैं बड़ी हो चुकी हूं आगे भी बढ़ती रहूंगी और पॉजिटिवली आगे बढ़ती रहूंगी।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘तुमने मुझे खुलकर प्यार करते देखा है। अब तुम मुझे मुझको प्यार करते देखो जिसे मैं अब कभी किसी और के साथ शेयर करूंगी, किसी दिन। एक आखिरी बार मेरी तुमको सलाह-प्यार बहुत तरह से तुम्हारे पास आता है, इतना भी मत कंज्यूम करो कि खुद को खो दो। प्यार को इज्जत दो। सबसे जरूरी ईमानदारी दो। मैं इसकी हकदार हूं तुम इसके हकदार हो, इस बात को समझना बहुत जरूरी है क्योंकि हम भी ये उम्मीद करते हैं कि हम इसे डिजर्व करते हैं।’