MTV एक ऐसा म्यूजिक नेटवर्क है, जिसके अलग-अलग चैनल के जरिए अपने पसंदीदा गाने देखने और सुनते हैं। इतना ही नहीं, लोगों ने इन चैनल्स को भरपूर प्यार भी दिया है, लेकिन अब इसके ज्यादातर चैनल ऑफ एयर होने वाले है। इन म्यूजिक चैनल ने पॉप कल्चर को नई पहचान दी। सवाल खड़ा होता है कि कंपनी ने ऐसा फैसला किस वजह से लिया।
एमटीवी की पैरेंट कंपनी पैरामाउंट ग्लोबल ने कई चैनलों के बंद होने की घोषणा की। आइए जानते हैं कि अब एमटीवी के किन चैनल को आप नहीं देख पाएंगे। खास बात है कि ये चैनल लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बने हुए हैं। राहत की बात यह है कि आप अभी एक महीने तक चैनल का लुत्फ उठा सकते हैं।
एमटीवी के ज्यादातर म्यूजिक चैनल 31 दिसंबर 2025 से बंद हो जाएंगे। इस लिस्ट में MTV 80s, MTV Music, Club MTV, MTV 90s और MTV Live शामिल हैं। बता दें कि इन चैनल का शटडाउन यूके और आयरलैंड में शुरू होगा। इसके बाद यूरोप, ब्राजील, फ्रांस और पोलैंड और फिर एशिया में होगा।
यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra ने शेयर की दिवाली फोटोज, एक्ट्रेस के ट्रेडिशनल लुक ने जीता सबका दिल
रियलिटी शो का चैनल नहीं होगा बंद
एमटीवी के बारे में बता दें कि उसके रियलिटी शोज के चैनल को खूब पसंद किया जाता है। फिलहाल गुड न्यूज यह है कि यह रियलिटी शोज वाला चैनल जारी रहेगा, जिसका नाम MTV HD है। इस चैनल के सभी शोज आएंगे और आप उन्हें पहले की तरह ही देख पाएंगे। हालांकि, इसके अलावा कोई अन्य चैनल के कार्यक्रम को नहीं देख पाएंगे।
सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि एमटीवी को इतना बड़ा कदम किस वजह से उठाना पड़ा। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका कारण यह हो सकता है कि कोई चैनल को देख नहीं रहा है और टीआरपी गिर रही है। दरअसल, आज के समय में लोगों के लिए म्यूजिक ऑन-डिमांड होता है। इसका मतलब है कि जब जिसे जो गाना सुनना होता है, उसे ही चलाना वह पसंद करते हैं। यूट्यूब जैसे अन्य ऐप्स के सामने एमटीवी अब कोई विकल्प नहीं रह गया है।