रियलिटी शो देखने के शौकीनों के बीच कुछ चुनिंदा शो का जिक्र चलता है। इस लिस्ट में बिग बॉस, एमटीवी रोडीज और स्प्लिट्सविला का नाम जरूर शामिल किया जाता है। बिग बॉस के सीजन 19 का फिनाले रविवार को होगा, लेकिन इसके बाद भी आप मनोरंजन के लिए कई अन्य शोज देख सकते हैं। करण कुंद्रा और सनी लियोनी के शो एमटीवी स्प्लिट्सविला को भी खूब पसंद किया जाता है। अब इसके अपकमिंग सीजन की रिलीज डेट और कंटेस्टेंट्स लिस्ट पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

एमटीवी स्प्लिट्सविला अपने 16वें सीजन के साथ दमदार वापसी के लिए तैयार है। इसमें रोमंस और इनामों के बीच एक मजेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। इस सीजन का नाम ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला X6: प्यार या पैसा’ है। बता दें कि इसका मतलब है कि कंटेस्टेंट को पैसों के लालच के सामने अपने प्यार को चुनना या त्याग करना होगा। यह भारत का सबसे लंबे समय से चलने वाला डेटिंग रियलिटी शो है, जिसमें सदस्यों के प्यार का टेस्ट लिया जाता है।

इस सीजन में उर्फी जावेद और निया शर्मा भी नजर आ रही हैं। प्रोमो वीडियो में उनकी दमदार एंट्री दिखाई गई है। मेकर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए साफ कर दिया है कि यह शो एमटीवी टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। यह सीन प्यार और डील के बीच किसी एक को चुनने पर आधारित होगा। हालिया प्रोमो को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है।

यह भी पढ़ें: Jatadhara OTT Release: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ने ओटीटी पर दी दस्तक, जानें कहां देख पाएंगे आप?

कब से शुरू होगा एमटीवी स्प्लिट्सविला का नया सीजन?

मेकर्स ने प्रोमो के साथ अपडेट शेयर किया है कि यह रियलिटी शो 9 जनवरी 2026 से हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को स्ट्रीम होगा और एमटीवी पर शाम 7 बजे आएगा। अगर आप इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपको ज्यादा लंबे समय तक इसकी राह नहीं देखनी होगी। नए साल की शुरुआत में ही यह शो दमदार कंटेस्टेंट्स के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हो जाएगा। फिलहाल तक कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट जारी नहीं की गई है। हालांकि, कई पॉपुलर लोगों का नाम शो के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।