MTV Hustle 4 Winner: टीवी का हिप-हॉप रियलिटी शो ‘एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ काफी चर्चा में रहा। बीते दिन ही यानी रविवार की शाम इस शो के लिए बेहद ही खास रही। इस चर्चित शो के चौथे सीजन को विनर मिल गया है। रविवार को इस रियलिटी शो का फिनाले हुआ था, जिसमें बाजी रैपर लश्करी ने मारी और उन्होंने एमटीवी हसल 4 की ट्रॉफी जीत ली। वहीं, रागा रेजर्स की सियाही ने ओजी हसलर का खिताब जीता है।
‘एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ के फिनाले में कंटेस्टेंट्स के बीच जोरदार टक्कर देखने के लिए मिली। फाइनल में धार्मिक, नाम सुजल, सियाही, 99 साइड, विचार और लश्करी के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। एमसी स्क्वायर और उदय पांधी ने अपनी परफॉर्मेंस से माहौल मजेदार बना दिया था। लग रहा था कि पाशा पलट सकता है लेकिन, बाद में ट्रॉफी लश्करी के खाते में गई।
रैपर लश्करी ने जीत के बाद कहा कि इसे जीतना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा चैलेंजिंग एक्सपीरियंस रहा। उन्होंने कहा कि इस मंच ने उन्हें बहुत कुछ दिया। उन्होंने अपने हुनर को यहां निखारा और फैंस का भी भरपूर प्यार-सपोर्ट मिला है। इस मंच ने उन्हें बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए प्रेरित किया है। लश्करी ने रागा का आभार भी व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें बेहतर बनाने में मदद की। उन्होंने अंत में ये भी कहा कि वो इस जीत को हमेशा संजोकर रखेंगे। शो की ट्रॉफी को उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत का सबूत बताया।
रफ्तार ने बतौर जज की वापसी
‘एमटीवी हसल 4′ के जरिए बतौर जज रफ्तार ने वापसी की। इस शो के फिनाले में बादशाह, राजा कुमारी, किंग और सीजन 1 की विजेता एम जी बेला ने स्पेशल गेस्ट के रूप में हिस्सा लिया था। यही नहीं, नाज़ी, रियार साब और संबाता जैसे सेलेब्स ने भी शो में कंटेस्टेंट का हौंसला बढ़ाया था। शो को तल्हा सिद्दीकी और जिजी ने होस्ट किया था और सारा माहौल एक्साइटमेंट से भरा हुआ था।
इसके साथ ही ओजी हसलर का खिताब जीतने वाली सियाही ने शो का आभार व्यक्त किया। रागा को धन्यवाद किया कि उन्होंने उनसे काफी कुछ सीखा। शो में अपने अनुभव को शानदार और यादगार बताया।