डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ ने तो मानों सेंसर बोर्ड में भूचाल सा ला दिया है। फिल्म के रिलीज़ को ग्रीन सिगनल मिलते ही सेंसर बोर्ड में तूफान आ गया।

सबसे पहले सेंसर बोर्ड अध्यक्ष लीला सैमसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और फिर उनके पीछे-पीछे बोर्ड सदस्य इरा भास्कर ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

अब ख़बर यह आ रही है कि बोर्ड के 8 और सदस्यों ने भी इस्तीफा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भेजा है और अपने काम में दखल को पद छोड़ने का कारण बताया है।


सूत्रों की मानें तो बोर्ड के अन्य सदस्य सरकार पर उनके काम दखल देने का आरोप लगाने वाली लीला सैम्सन के समर्थन में हैं। वहीं सरकार ने लीला पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि अगर उनके पास दखलंदाजी का कोई प्रमाण है तो पेश करें।

फिल्म एमएसजी को लेकर देशभर में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पंजाब के भठिंडा जिले में इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, जगह-जगह फ्लैग मार्च किए जा रहे हैं।