सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म MS Dhoni The Untold Story 2016 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 112.70 करोड़ की कमाई की है। क्योंकि 5 अक्टूबर को रिलीज हुई हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर स्टारर मिर्जिया बॉक्स ऑफिस पर कोई खास खेल दिखा पाने में नाकाम रही है, इसलिए अभी ‘धोनी’ के कुछ दिन और थिएटर्स में रुके रहने की संभावना है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या सुशांत सिंह राजपूत इस साल का बेस्ट एक्टर अवार्ड इस फिल्म के लिए उठा पाते हैं या नहीं।

बता दें कि कमाई के मामले में ‘धोनी’ अब सिर्फ सलमान खान स्टारर ‘सुल्तान’, अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ और ‘रुस्तम’ से ही पीछे है। गौरतलब है कि सुल्तान ने इस साल 300.45 करोड़ और एयरलिफ्ट व रुस्तम ने क्रमशः 128.1 और 127.49 करोड़ रुपए का कुल कलेक्शन किया था। एक अंग्रेजी साइट बॉलीवुड हंगामा द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार ‘धोनी’ ने इस साल सबसे तगड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड भी बनाया है। मालूम हो कि धोनी की सिर्फ वीकेंड की कमाई 60 करोड़ रुपए थी। बेशक यह फिल्म सिर्फ बॉलीवुड में अब तक सिर्फ 6 प्रोजेक्ट कर चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी में मील का पत्थर साबित होगी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया-

Read Also: बिग बॉस 10 में कंटेस्टेंट बनकर आने वाला है ‘दूधवाला’, जानिए कौने हैं ये