भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की जिंदगी पर बन रही फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत उनका किरदार निभा रहे हैं। सुशांत ने खुलासा किया है कि मैदान पर हमेशा कूल-कूल रहने वाले धोनी उनके सवालों से गुस्सा हो गए थे। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर धोनी के बारे में बात करते हुए सुशांत ने उस वाकये का खुलासा किया, जब उन्होंने पहली बार धोनी को धैर्य खोते देखा। दरअसल, सुशांत को धोनी की बाॅयोपिक MS Dhoni: The Untold Story के लिए बहुत सारा होमवर्क करना था, इसलिए वे उनसे ढेर सारे सवाल पूछते थे। सुशांत ने कहा कि बार-बार एक ही सवाल पूछने की वजह से धोनी इरिटेट हो गए थे। मुंबई मिरर ने सुशांत के हवाले से लिखा है, ”पहली बार मैंने धोनी को गुस्सा होते हुए देखा। पहले दो-तीन दिन, मैंने उनसे कुछ सवाल पूछे, जिसके उन्होंने बड़ी शांति से जवाब दिए। फिर उन्होंने कहा, आप सवाल बहुत पूछते हो, मैं बाद में आता हूं। मैं बस उनसे एक ही सवाल घुमा-फिराकर पूछ रहा था।”
एमएस धोनी ने कहा कि अपने बार में बात करते वक्त वे बाेर हो जाते थे। उन्होंने कहा कि सुशांत के एक ही तरह के सवालों ने उन्हें इरिटेट कर दिया। उन्होंने अखबार को बताया, ”सुशांत बार-बार मुझसे एक ही सवाल पूछता था और अगर उसे एक जैसा जवाब मिलता तो ही उसे भरोसा होता कि मैं ईमानदारी से जवाब दे रहा हूं। फिर वह अगला सवाल पूछता। अपने बारे में बोलना शुरू में बड़ा अजीब लगता है। 15 मिनट बाद, आप अपने बारे में बात करते-करते बोर हो जाते हैं और मुझे ऐसा लग रहा था कि मुझे ब्रेक चाहिए, मैं जा रहा हूं।”
एमएस धोनी पर बनने वाली बॉयोपिक को नीरज पांडे निर्देशित कर रहे हैं। इसमें धोनी की जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं को सामने लाया जाएगा। फिल्म में धोनी के नेशनल क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष से लेकर पुरानी जिंदगी और लव-लाइफ पर भी रोशनी डाली जाएगी। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

