Mrunal Thakur On Freezing Eggs: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच अब मृणाल ठाकुर ने अपने एग्स फ्रीज कराने की बात कही है, जिसके बाद वो हेडलाइन्स में आ गई हैं। उनके पहले प्रियंका चोपड़ा, तनीषा मुखर्जी, मोना सिंह, रिद्धिमा पंडित, एकता कपूर और राखी सावंत भी एग्स फ्रीज करवा चुकी हैं।

दरअसल, मृणाल ठाकुर ने हाल ही में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बॉडी शेमिंग का शिकार होने से लेकर लो फेज और लाइफ पार्टनर को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि एक समय था जब उन्होंने अपनी लाइफ का काफी लो फेज देखा। उनका बिस्तर से उठने तक का मन नहीं करता था फिर भी उन्होंने किया। उनका मानना है कि एक दिन, दो दिन, तीसरे दिन, हफ्तों, महीनों खराब फील करेंगी लेकिन फिर परिवार के सिवा कोई केयर नहीं करने वाला है।

बॉडी हगिंग से डरती थीं मृणाल ठाकुर

मृणाल ठाकुर का मानना है कि अगर बुरे दिन हैं तो अच्छे दिन भी जरूर आएंगे। इसके साथ ही अपनी पीयर शेप बॉडी को लेकर एक्ट्रेस का कहना है कि वो अपनी कर्वी बॉडी दिखाकर ब्यूटी के स्टैंडर्ड्स एकदम चेंज करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि पहले वो बॉडी हगिंग कपड़े पहनने से डरती थीं लेकिन अब बॉडी हगिंग है?

एग्स फ्रीज कराने और लाइफ पार्टनर पर बोलीं मृणाल

इसके अलावा मृणाल ठाकुर ने एग्स फ्रीज कराने और लाइफ पार्टनर को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि ये सब कठिन है लेकिन इसलिए एक सही पार्टनर की जरूरत है, जो सामने वाले के काम के नेचर को समझे। वो एग्स फ्रीज करने के बारे में भी सोच रही हैं।

क्यों इस प्रोसेस की दीवानी हैं एक्ट्रेसेज?

एग्स फ्रीज कराने का प्रचलन इन दिनों बॉलीवुड में काफी बढ़ा हुआ है। कई बड़ी एक्ट्रेसेस भी एग्स फ्रीज करवा चुकी हैं। इसकी प्रक्रिया की बात की जाए तो महिला की ओवरी से एग को निकालकर स्टोर करके रखा जाता है और जब वो मां बनना चाहती हैं तो इसी एग को उन्हें कंसीव करवाया जाता है। अब अगर बात की जाए एक्ट्रेसेस इसे क्यों पसंद करती हैं तो एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इससे बच्चे स्वस्थ और अच्छे होते हैं। बताया जाता है कि अगर इसे छोटी उम्र में करवा दिया जाता है तो इसके खराब होने की भी ज्यादा चांसेस होते हैं।