साउथ से लेकर बॉलीवुड और ओटीटी पर एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी। लेकिन, आज वो बड़ी फिल्मों का हिस्सा हैं। उन्हें इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। साउथ में दुलकर सलमान जैसे स्टार्स के साथ ‘सीता रामम’, विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ ‘द फैमिली मैन’ और बॉलीवुड में ‘लव सोनिया’ जैसी मूवीज में काम किया है। लेकिन, उनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि इंटीमेट सीन्स ना करने की वजह से उनके हाथ से फिल्में निकल जाती थीं। उन्हें कई फिल्में छोड़नी पड़ती थी।
दरअसल, मृणाल ठाकुर ने एक बार आईदीवा से बात की थी और इस दौरान उन्होंने इंटीमेट सीन्स ना करने को लेकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि करियर की शुरुआत में वो इंटीमेट सीन, रोमांटिक सीन करने में कंफर्टेबल नहीं थीं। वो इसे लेकर डर जाती थीं, जिस भी फिल्म में ऐसे सीन्स होते थे तो उसको करने से मना कर देती थीं। फिर एक्ट्रेस ने सोचा कि वो कब तक मना कर पाएंगी?
मृणाल ठाकुर ने बताया था कि एक समय था जब उन्हें अपने पेरेंट्स को बैठाकर बोलना पड़ा था कि पापा ये पार्ट मिस नहीं कर सकतीं क्योंकि कभी-कभी ये उसमें होता है और ये उनकी पसंद नहीं है। अभिनेत्री ने आगे कहा था कि वो एक फिल्म करना चाहती थीं लेकिन उन्हें वो छोड़नी पड़ी थी क्योंकि उसमें किसिंग सीन था। ‘सीता रामम’ एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें इसके लिए तैयार रहना पड़ेगा। क्योंकि कभी-कभी ये सीन की डिमांड होती है। उनका मानना है कि अगर कोई कम्फर्टेबल नहीं है तो वो बता सकता है लेकिन, वो इस वजह से फिल्में मिस करती रहीं।
एक्टिंग के खिलाफ था परिवार
इतना ही नहीं, ‘लस्ट स्टोरीज 2’ फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बताया कि शुरू में उनके पेरेंट्स फिल्में करने और कॉलेज छोड़ने के सपोर्ट में नहीं थे। जब उन्हें पहला शो ऑफर हुआ तो उन्होंने पिता को बताया तो वो इसके लिए राजी नहीं हुए थे। एक्ट्रेस को उस समय काम और कॉलेज दोनों पर फोकस करना था। लेकिन, जब अटेंडेंस ऊपर नीचे हुई तो उनके पापा ने पूरी तरह शो पर फोकस करने के लिए कहा था।
बहरहाल, अगर मृणाल ठाकुर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘द फैमिली स्टार’ में देखा गया था। इसे मिक्स्ड रिव्यू मिले थे। लेकिन, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसे ओटीटी पर दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था। मृणाल के हाथ में अब ‘पूजा मेरी जान’ जैसी फिल्म है। इसकी शूटिंग हो चुकी है। इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम चालू है।