हाल ही में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और एक्टर धनुष को लेकर जो खबर आई, उसने फैंस को हैरान कर दिया। तमाम रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दोनों फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इस न्यूज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। हालांकि ठीक एक दिन बाद ये पता चला कि ये खबरें झूठी और निराधार हैं। ऐसा एक्टर के करीबी ने ही बताया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया कि उन्हें मिली जानकारी के मुताबिक इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है और दोनों की शादी की अफवाहें पूरी तरह गलत हैं। सूत्र ने बताया, “मृणाल अगले महीने शादी नहीं कर रही हैं। यह सिर्फ एक अफवाह है, जो तेजी से फैल गई। फरवरी में उनकी एक फिल्म रिलीज हो रही है, ऐसे में वह इतनी नजदीकी तारीख पर शादी क्यों करेंगी? इसके अलावा मार्च में उनकी एक तेलुगु फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार है।”

सूत्र ने बताया कि जो तारीख उनकी कथित शादी को लेकर बताई जा रही है, उसी समय मृणाल की फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ रिलीज होन के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी नजर है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं उनसे बेहतर हूं’, जब मृणाल ठाकुर ने बिपाशा बसु को लेकर दिया था ऐसा बयान, अफेयर की अफवाहों के बीच वायरल हुआ Video

धनुष के करीबी ने भी खबरों को बताया फेक

धनुष और मृणाल ठाकुर को लेकर फैल रही शादी की अफवाहों को धनुष के करीबी एक सूत्र ने भी सिरे से खारिज कर दिया है। सूत्र ने वैलेंटाइन डे पर शादी की खबरों को फर्जी और बेबुनियाद बताया और कहा कि फैंस को इस तरह की बातों को सच मानकर नहीं चलना चाहिए। सूत्र ने साफ किया कि दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर जो दावे किए जा रहे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।

यह भी पढ़ें: Tere Ishk Mein Trailer Review: प्यार, गुस्सा और तबाही… धनुष और कृति सेनन की खतरनाक लव स्टोरी

बता दें कि शादी की खबरों से कई महीनों पहले से मृणाल ठाकुर और धनुष की डेटिंग की खबरें आ रही थीं। उस समय सोशल मीडिया पर कई पोस्ट्स में दावा किया गया था कि दोनों एक रिश्ते में हैं। तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में दोनों की बढ़ती लोकप्रियता के चलते ये अटकलें तेजी से फैल गई। लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।