साल 2024 में ढेर सारी फिल्में रिलीज हुईं और बॉक्स ऑफिस पर कमाल भी देखने को मिला। आने वाला साल भी मनोरंजन के लिहाज से बेमिसाल होने वाला है, इस साल भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं, जिनमें एक्शन, रोमांस, थ्रिल और कॉमेडी सब देखने को मिलेगी। इस फिल्मों में सबसे पहले लाइन में सलमान खान की ‘सिकंदर’ है, जो जनवरी में ही रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा कौन सी फिल्में आने वाली हैं, उनके बारे में भी हम आपको बताने जा रहे हैं।

सिकंदर

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म इस साल बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। इस फिल्म में एंटरटेनमेंट और एक्शन दोगुना होने वाला है, क्योंकि सलमान खान डबल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना और सुनील शेट्टी भी हैं और इसका निर्देशन ए.आर. मुरुगादॉस ने किया है। ये एक्शन मूवी 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।

वॉर 2

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘वॉर’ का दूसरा पार्ट ‘वॉर 2’ इस साल आने वाली है। इस बार ऋतिक के साथ एन.टी.आर भी फिल्म का हिस्सा है। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। ये फिल्म 14 अगस्त 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली है।

कुली

रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी और उपेन्द्र की फिल्म इस साल रिलीज होने वाली है। ‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म की कहानी बदले की भावना को लेकर है। ये फिल्म 1 मई, 2025 को ग्रैंड तरीके से रिलीज हो सकती है।

छावा

साल 2025 में फिल्म ‘छावा’ भी रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और दिव्या दत्ता के साथ मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।

थामा

इस साल आने वाली बड़ी फिल्मों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ भी है। फिल्म की कहानी विजय नगर में पिशाचों को लेकर दिखाई गई है। ये फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है।

अल्फा

आने वाले साल में ‘अल्फा’ फिल्म भी रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, शारवरी वाघ हैं और इसकी कहानी एलीट एजेंट पर आधारित है, ये एक एक्शन थ्रिलर है जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हो रही है।

देवा

रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित ‘देवा’ भी इस साल बड़े पर्दे पर आ रही है। इस में शाहिद कपूर पुलिस अधिकारी के किरदार में दिखाया है, जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करते समय धोखे की परतों को उजागर करता है। ये फिल्म 31 जनवरी को ही रिलीज हो रही है।