निर्देशक- प्रभु देवा, कलाकार- अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, यामी गौतम, मनस्वी ममगाईं, आनंद राज।

क्या प्रभुदेवा को बताना पड़ेगा कि हमेशा किसी को लगातार मसाला डोसा-सांभर और चटनी खिलाकर रिझाया जा सकता हैँ? वे अपनी फिल्मों में यही कर रहे हैं। अरे भाई वड़ा या उत्त्पम भी तो बनाओ। एक ही तरह के एक्शन से दर्शकों को बांधे रखना कठिन है। प्रभु एक ही जायके की फिल्में बना रहे हैं और दर्शकों में खीझ पैदा कर रहे हैं। उनकी नई फिल्म -एक्शन जैक्सन- में कुछ भी नया नहीं है और अब तो उनको इस बात को स्वीकार करना ही पड़ेगा कि वे अजय देवगन से अपनी फिल्मों में डांस कराकार अपनी फिल्म का बेड़ा गर्क करा रहे हैं। लगता है कि प्रभुदेवा के पास अच्छी कहानियां भी नहीं है इसलिए अपनी फिल्म को सिर्फ डांस, हिंसा और एक्शन के सहारे चलाने की जुगत भिड़ाते हैं। पर ये जुगाड़ टेक्नोलाजी उनके अब और ज्यादा काम की चीज नहीं।

एक्शन जैक्सन में दो-दो अजय देवगन हैं। एक है विशी जो मुंबई में रहता है, टपोरी है और जिसे खुशी (सोनाक्षी सिन्हा) से प्यार हो जाता है। खुशी उससे इसलिए प्यार नहीं करने लगती कि उस पर रीझ गई है बल्कि उसे लगता है कि विशी को दो बार नंगा देख लेने की वजह से उसका भाग्य पलटनेवाला है। (क्या कूड़ा आइडिया है!) अजय का दूसरा रूप एजे हैं जो बैंकाक में रहता है और जिस पर वहां के एक डॉन जेवियर (आनंद राज) की बहन मरीना (मनस्वी ममगाई) फिदा हो जाती है। लेकिन एजे मरीना से नहीं अनुषा ( यामी गौतम) से प्यार करता है। इसके बाद सारा लफड़ा है ये कि कैसे मरीना एजे को पाने के लिए अपने भाई का साथ लेती है जो अनुषा पर हमला कराता है और कैसे एजे अनुषा को बचाने के लिए पहले हिंदुस्तान आता है और फिर विशी के मदद से बैंकाक में जेवियर को खलास करता है।

फिल्म में अजय देवगन लगभग हर फ्रेम में छाए हुए हैं इसलिए दूसरों के करने के कुछ विशेष नहीं। सोनाक्षी और यामी गौतम के पास कभी कभी अजय के साथ इश्क लड़ाने के और कुछ गानों में साथ देने के अलावा कोई काम नहीं है। कुणाल राय कपूर की स्थिति तो और भी बुरी है। वे लगभग हर पांच मिनट के बाद अजय देवगन से थप्पड़ खाते रहते हैं। फिल्म के शुरुआती हिस्से में अच्छा हास्य है लेकिन बाद में हास्य कम और हिंसा अधिक है। ये हॉलीवुड की फिल्म -किल बिल- की तरह बनाने की कोशिश की गई है लेकिन उसका सौंवा हिस्सा भी इसमें नहीं है। हां मनस्वी ममगाई शायद महिला खलनायक की अपनी पारी इससे शुरू कर सकती हैं।