अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपना डेब्यू किया है। फिल्म में अभिनेत्री की एक्टिंग की काफी तारीफ भी की गई है। अब यह पता चला है कि सारा अली खान अपने बॉयफ्रेंड वीर पहारिया को डेट कर रही हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सारा अली खान ने खुलासा किया है कि उनके बॉयफ्रेंड का नाम वीर पहारिया था और वो उन्हें डेट कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि ‘सिर्फ वीर पहारिया ही हैं जिन्हें मैंने डेट किया था, मेरी जिंदगी में अब कोई दूसरा बॉयफ्रेंड नहीं है।’ सारा अली खान ने यह भी कहा है कि ‘कभी भी किसी ने उनका दिल नहीं तोड़ा है।’ इससे पहले यह कहा जा रहा था कि सारा अली खान अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं।
सारा अली खान ने फिल्म ‘केदारनाथ’ में ‘मुक्कु’ का किरदार निभाया था। यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर थे। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थीं। यह फिल्म 2018 में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। बता दें कि सारा अली खान इस वक्त कुली नंबर-1 के रिमेक में व्यस्त हैं। वो इस फिल्म में अभिनेता वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।
सारा अली खान अपने चाहने वालों के लिए वर्क आउट करते हुए अपनी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर डालती हैं जो उनके प्रशंसकों को काफी पसंद आता मेंसारा अली खान अपनी बोल्डनेस की वजह से जानी जाती हैं। कुछ दिनों पहले चर्चित टीवी शो कॉफी विद करण में सारा ने डेट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब पर कहा था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।
