मौसमी चटर्जी बेबाक एक्टर्स में से एक हैं। इसका सबूत उन्होंने हाल ही में मुंबई में हुए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के दौरान भी दिया। जहां वह पैपराजी के सामने जया बच्चन पर कटाक्ष करती नजर आईं। जया बच्चन अक्सर पैपराजी के साथ रूड होती नजर आती हैं, अब मौसमी ने उसी को लेकर मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे फैंस तंज बता रहे हैं।
इंटरनेट पर मौसमी चटर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैपराजी उन्हें पोज देने के लिए कह रहे हैं। तभी मौसमी उन्हें कहती दिख रही हैं,”मैं जया से अच्छी इंसान हूं।” ये कहकर वह हंसती हैं और फिर कहती हैं,”अगर आप लोग नहीं होते तो हमारा क्या होता।” ये कहने के बाद मौसमी ने पैपराजी के लिए पोज दिए। उन्होंने ये बात इसलिए कही क्योंकि जया बच्चन पैपराजी पर कई बार भड़कती हुई देखी जाती हैं।
बता दें कि जया बच्चन हाल ही में आइरा खान की शादी की पार्टी में भी पैपराजी के साथ रूड होती दिखी थीं। पैपराजी ने उन्हें पोज देने के लिए एंगल बताया तो वह उन्हें कहती दिखी थीं,”मुझे मत बताओ लेफ्ट राइट।” जया को इसके लिए भी ट्रोल किया गया था। जया बच्चन एयरपोर्ट से लेकर दिवाली पर अपने घर के बाहर भी पैपराजी के साथ इस तरह पेश आती देखी गई हैं।
पैपराजी को था दौड़ाया
कुछ साल पहले दिवाली पर पैपराजी अमिताभ बच्चन और जया के घर के बाहर मेहमानों को क्लिक करने के लिए खड़े थे। तभी जया ने घर से बाहर निकलकर उन्हें वहां से भगा दिया था। इसके अलावा एयरपोर्ट पर कई बार जया को कैप्चर करने वाले पैपराजी के साथ भी वह रूड हो चुकी हैं।
बेटी श्वेता ने दी थी सफाई
बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ में जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपनी मां के पैपराजी संग इस बर्ताव के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था,”जब उनके आस-पास बहुत सारे लोग होते हैं तो वह बहुत घबरा जाती हैं। उन्हें यह भी पसंद नहीं है जब लोग उनसे पूछे बिना उनकी तस्वीरें लेते हैं।”