CineGram: अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर दिग्गज अदाकारा मौसमी चटर्जी ने हाल ही में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। मौसमी ने बताया कि अमिताभ बच्चन सुपरस्टार बनने के बाद बदल गए। वहीं राजेश खन्ना को लेकर उन्होंने कहा कि वो अहंकारी थे। मौसमी ने 70 के दशक की कई फिल्मों में काम किया और आखिरी बार अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की फिल्म पीकू में नजर आई थीं।
आनंद बाजार पत्रिका से बात करते हुए मौसमी ने कहा, ‘अमिताभ बच्चन अच्छे के लिए बड़े नहीं बने’ मौसमी ने अमिताभ बच्चन की लगन और कड़ी मेहनत के बारे में बात की और याद किया कि वह एक शांत और सेंटर्ड इंसान थे। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि सफलता ने अमिताभ बच्चन पर गहरा असल डाला। उन्होंने कहा, “अमिताभ बच्चन ने बहुत स्ट्रगल किया और कड़ी मेहनत के बाद बड़े बने। लेकिन मैं यह नहीं कहूंगी कि वह अच्छे के लिए बड़े बने। जब आपको इतना कुछ मिलता है, तो आप बहुत अलग व्यवहार करते हैं। आप दूसरों की मदद करने के बारे में भी नहीं सोचते।” उन्होंने सेट पर उनके व्यवहार के बारे में भी बताया और बताया कि अमिताभ किस तरह खुद को अलग रखते थे। मौसमी ने कहा, “उनके भाई अजिताभ सेट से बच्चन को लेने के लिए एक कार का इंतजाम करते थे। वह बहुत शांत व्यक्ति थे, अकेले बैठते थे और हेयरड्रेसर के साथ लंच करते थे।”
इस साल की शुरुआत में मौसमी ने अमिताभ की पत्नी जया बच्चन पर भी चुटकी ली थी। एक कार्यक्रम में मौसमी फोटोग्राफरों के पास से गुज़रीं और फिर मुस्कुराते हुए पीछे मुड़ीं और कहा, “मैं जया बच्चन से कहीं बेहतर इंसान हूँ।” उन्होंने फोटोग्राफरों के लिए पोज देना जारी रखा और कहा, “अगर आप लोग नहीं होते तो हमारा क्या होता?” मौसमी का यह कटाक्ष जया बच्चन द्वारा अक्सर उनकी तस्वीरें लेने के लिए पैपराज़ी को डांटने को लेकर था।
Year Ender 2024: ‘सजनी’ से ‘रांझण’ तक, इस साल इन 5 रोमांटिक गानों ने पहुंचाया दिल को सुकून
‘राजेश खन्ना में इगो था’
अनुराग और प्रेम बंधन जैसी फिल्मों में राजेश खन्ना के साथ काम कर चुकी मौसमी चटर्जी ने उन्हें अहंकारी कहा। मौसमी ने कहा, “हमारे समय में, एक हीरो जो अहंकारी था, वह राजेश खन्ना था। और सही भी था। उसने इतनी सारी हिट फ़िल्में दीं। वह सफलता को अपने सिर पर हावी होने से कैसे दूर रह सकता था?”