मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में अपने अंदाज और खूबसूरती से जबरदस्त पहचान बनाई है। वहीं बीते कुछ दिनों से मौनी अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की फोटोज और वीडियोज भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसी के साथ शादी के बाद अब मौनी रॉय अपने ससुरराल पहुंची हैं। अभिनेत्री ने अपने इसी खूबसूरत घर से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

मौनी रॉय ने ये फोटोज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। मौनी रॉय से ज्यादा उनके घर की तरफ लोगों का ध्यान जा रहा है, जो किसी महल से काम नहीं है। अभिनेत्री के इस घर का एक-एक कोना बेहद खूबसूरत और चमकदार है। मौनी रॉय का ये आलीशान घर चारों तरफ से हरियाली से ढका हुआ है।

अभिनेत्री के घर का इंटीरियर भी खास है। उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो घर की सीढ़ियों पर खड़ी नजर आ रही हैं। मौनी का घर व्हाइट, ब्लैक और गोल्डन कॉम्बिनेशन में सजा हुआ है।

मौनी रॉय ने घर की छत पर आराम फरमाते हुए भी एक फोटोज पोस्ट की है। घर की छत की भी बहुत ही आलीशान अंदाज में सजाई गई है, जिसे देख सभी की आंखें उसी पर टिक गई हैं।

मौनी रॉय की घर की बालकनी दिखाते हुए भी नजर आ रही हैं। उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बालकनी पर खड़े होकर पोज दे रही हैं और बाहर के नजारे का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं।

उनके घर का लिविंग रूम भी काफी शानदार है। उन्होंने हाल ही में इंस्टा स्टोरी में एक फोटो शेयर की थी, उस फोटो में वो पति के साथ लिविंग रूम में बैठी हुई नजर आई थीं।

मौनी रॉय का घर अंदर से जितना खूबसूरत है उतना ही बाहर से भी शानदार है। घर के गार्डन को बेहद खास तरह से सजाया गया है। गार्डन में पेड़-पौधों पर लाइटें लगाई गई हैं, जिसका नजारा शाम के वक्त बहुत ही सुंदर लगता है।

गौरतलब है मौनी रॉय और बिजनेसमैन सूरज नंबियार करीब तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इसके बाद दोनों 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। अपनी शादी की पहली फोटो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा था ‘मैंने उसे आखिरकार हासिल कर लिया, हाथ में हाथ, परिवार और दोस्तों का आशीर्वाद, हमने शादी कर ली। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है…27.01.22’।

वहीं उनकी ये शादी गोवा में हुई थी, जिसमें केवल उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।