Mouni Roy: मौनी रॉय इन दिनों अपने करियर में मिल रही सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं। शो ‘नागिन’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली मौनी ने पहले ‘गोल्ड’ की, फिर जॉन अब्राहम के साथ RAW की और अब जल्द ही मौनी ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में मौनी रॉय खास किरदार निभाती दिखेंगी। मौनी रॉय ऐसे अवतार में नजर आएंगी कि उन्हें जैसे पहले कभी उनके फैंस ने नहीं देखा होगा। इस बारे में खुद मौनी रॉय ने बताया। मौनी ने कहा कि फिल्म डायरेक्टर आयान मुखर्जी ने मुझे इस फिल्म में विलेन बनाया है।
मौनी ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में बताया- ‘मैं फिल्म में मेन विलेन के किरदार में हूं मैं इस बात को जानने के बाद पहले बहुत सरप्राइज थी। लेकिन अब मैं इस अवतार में खुद को स्क्रीन पर देखना चाहती हूं। मेरे लिए खास बात ही ये है कि मैं कुछ अलग और हटकर रोल कर रही हूं। यह मेरे लिए एक चैलेंज है। हां, मैं बस इस बात से सरप्राइज थी कि मुझे इस रोल के लिए चुना गया। ‘
मौनी ने आगे कहा- ‘मैंने नागिन का किरदार निभाया था। आयान मुखर्जी ने जब मुझे नागिन प्ले करते देखा तो उन्हें लगा कि मैं विलेन के किरदार में फिट बैठूंगी। फिर किसी को नहीं पता कि कब किसके दिमाग में क्या चल जाए। एक एक्टर के तौर पर आपको सब आना चाहिए। करके दिखाना चाहिए और ग्रो करना चाहिए।’
https://www.instagram.com/p/BymfXJdh54M/
बता दें, कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म से इसका ‘लोगो’ सामने आया था। इसमें बैकग्राउंट में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की आवाज सुनाई दी थी। फिल्म में मौनी रॉय के अलावा मेन किरदार में अमिताभ बच्चन, आलिया और रणबीर काम करते नजर आएंगे। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। मौनी आखिरी बार फिल्म RAW में नजर आई थीं। इस फिल्म में मौनी जॉन अब्राहिम के साथ काम करती दिखी थीं।