नागिन फेम मौनी राय अपनी शादी के बाद से और भी सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 22.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं। मौनी आए दिन अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। जो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होती। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी वेकेशन की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।
मौनी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा,”’टेक मी बैक”। एक फोटो में मौनी ने ब्लैक रंग की बिकिनी स्टाइल ड्रेस पहनी है। दूसरी फोटो में एक्ट्रेस पूल में व्हाइट रंग के स्विम सूट में नजर आ रही हैं। तीसरी फोटो में मौनी ने पैरट ग्रीन रंग की लॉन्ग स्कर्ट और टॉप पहना है, जिसमें वो मालदीव में नजर आ रही हैं। चौथी फोटो में एक्ट्रेस ने ग्रे रंग का स्विम ड्रेस पहनी है।
मौनी की इन बोल्ड तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। एक्ट्रेस की खूबसूरती देख फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी उनकी फोटो पर कमेंट किया है।
इससे पहले भी एक्ट्रेस ने रेड कलर के बाथरोब में तस्वीरें शेयर की थी। जिनमें वो किसी बंगले या किले की छत पर बैठी नजर आ रही हैं। मौनी इन फोटोज में बेहद साधारण और प्यारी लग रही हैं। मौनी ने इन तस्वीरों में कैप्शन देते हुए लिखा,”मेरी खामोशी गाती है, मेरा खालीपन भरा है, मेरे पास किसी चीज की कमी नहीं है…”
बता दें कि मौनी ने जनवरी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी की है। उनकी शादी बंगाली और मलयाली रीति रिवाज से की थी। उनकी शादी इंटरनेट पर हॉट टॉपिक बनी हुई थी। शादी से पहले कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। अर्जुन बिजलानी, मंदिरा बेदी, आमना शरीफ, आशका गोराडिया और मीत ब्रदर्स जैसे स्टार्स इस शादी का हिस्सा बने।
मौनी की शादी में खास दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। मौनी ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। शादी के बाद वो अपने पति के साथ बर्फ से ढके कश्मीर में अपने हनीमून के लिए गए थे।उनकी हनीमून की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं। बर्फ के बीच मौनी रॉय मोनोकिनी में फोटोज खिंचाती नजर आईं।