टीवी की दुनिया की मशहूर नागिन यानी की मौनी रॉय अक्षय कुमार के साथ गोल्ड फिल्म के जरिए अपनी फिल्मी पारी की तैयारी करने जा रही हैं। फल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। एक्टर के एक फैन क्लब ने सेट से कुछ तस्वीरें ट्विटर अकाउंट पर सेयर की हैं। इस फोटोज में रुस्तम स्टार धोती कु्र्ता पहने मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं मौनी साड़ी पहने और जूड़े वाले लुक में दिख रही हैं। इन फोटोज को देखकर लगता है कि फिल्म का बैकग्राउंड बंगाली है। अक्की के साथ डेब्यू करना किसी एक्ट्रेस के लिए सपने के सच होने से कम नहीं है। पहले ऐसी खबरें आईं थी कि मौनी सलमान खान के जीजा आयुश शर्मा के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं। लेकिन यह खबर झूठी निकली और उन्हें गोल्ड मिल गई।

वहीं कुछ खबरों में कहा जा रहा है कि गोल्ड के लिए मौनी रॉय का नाम सलमान खान ने सजेस्ट किया था। छोटे पर्दे की नागिन की मुलाकात भाईजान से बिग बॉस 10 के दौरान हुई थी। दो-तीन बार उन्हें सुल्तान के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते हुए देखा जा चुका है। अब देखना होगा कि छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का लोहा मनवा चुकीं मौनी उसी जलवे को बड़े पर्दे पर कायम रख पाती हैं या नहीं। 1 जुलाई को फिल्म प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि कर दी थी कि उनकी अगली फिल्म में टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय काम करने जा रही हैं।

रितेश ने लिखा था “गोल्ड की टीम तैयार है। सभी को ऑल द बेस्ट।” बता दें कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक पूरी कर ली जाएगी और फिल्म को अगले साल 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म गोल्ड को रीमा कागती डायरेक्ट करेंगी। फिल्म की कहानी हॉकी पर आधारित होगी। देश की आजादी के बाद पहली बार जब भारत ने हॉकी में ओलम्पिक मेडल जीता था। उसी घटना को फिल्म में दिखाया जाएगा।

कुछ दिनों पहले एक सूत्र ने फिल्म के संदर्भ में बताया था, “फिल्म में मौनी रॉय एकदम अलग अवतार में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने में 20 से 25 दिनों तक चलेगी। फिल्म मेल एक्टर डोमिनेटेड होगी लेकिन कुछ फीमेल एक्ट्रेस के रोल होंगे।”

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I