Mouni Roy: नागिन 3 फेम और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय की फैंस के बीच काफी पॉपुलैरिटी है। मौनी जो भी एक्टिविटी करती हैं अपने फैंस के साथ जरूर शेयर करती हैं। शो नागिन 3 और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट से फ्री होकर इन दिनों मौनी अपना टाइम खुद के साथ स्पेंड कर रही हैं।
मौनी इन दिनों लगातार अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती दिखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर से अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस पोस्ट में मौनी धारीदार बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। मौनी ने इस तस्वीर को कैप्शन भी दिया है। मौनी लिखती हैं- ‘यह स्माइल है, किस है और वाइन का सिप है। ये समर टाइम है’।
मौनी की इस तस्वीर को देख फैंस और मौनी के सेलेब्स फ्रेंड उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। फिट बॉडी वाली मौनी बिकिनी पहन एकदम परफेक्ट लग रही हैं। लेकिन कुछ लोगों को मौनी का ये रूप पसंद नहीं आ रहा है। मौनी को लेकर उनके कुछ फैंस कह रहे हैं- ‘आप अच्छी नहीं लग रहीं ऐसे, प्लीज कपड़े पहन लो।’ तो किसी ने कहा- ‘तुम्हारे पास कपड़े हैं कि नहीं’। तो कोई चुटकी लेता नजर आया- ‘लगता है कपड़ों के लिए पैसे कम पड़ गए’। इतना ही नहीं कुछ लोग तो मौनी के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल कर ट्रोल भी करने लगे।
https://www.instagram.com/p/BzNKojoBX4J/
मौनी बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं ऐसे में वह कभी किसी की नहीं सुनतीं। खासतौर पर फैशन और स्टाइल के मामले में। मौनी रॉय अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। मौनी को फॉलोअर्स इसलिए भी फॉलो करते हैं ताकि वह भी मौनी के स्टाइल को फॉलो कर सकें।