Mouni Roy: एक्ट्रेस मौनी रॉय टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। शो नागिन के हर सीजन में बेहतरीन काम कर उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। तो वहीं मौनी रॉय के डांस के जलवे भी कमाल के हैं। मौनी रॉय के चाहने वाले बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि मौनी कितनी ग्रेट डांसर हैं। हाल ही में कलर्स टीवी के फेसबुक पेज से मौनी रॉय की डांस करती हुई एक वीडियो सामने आई वीडियो में मौनी रॉय अपने डांस से सबको मोहित कर रही हैं। मौनी रॉय ऐश्वर्या राय के गाने ‘निंबूड़ा-निंबूड़ा’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। मौनी ने भी इस गाने को परफॉर्म करते हुए ऐश्वर्या के जैसी नीली रंग की ड्रेस पहनी हुई है।
मौनी इस लिबास में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ऐसे में इस वीडियो को देख कई फैंस कहनेलगे कि मौनी तो ऐश्वर्या जैसा डांस कर रही हैं तो कोई कहता कि मौनी ऐश्वर्या के इस परफॉर्मेंस को टक्कर दे रही हैं। मौनी के ज्यादातर फैंस उनके इस वीडियो को देख मौनी की तारीफें और ऐश से उनका कंपेरेजन करते दिखाई दिए। यहां देखें मौनी रॉय का डांस ।
बताते चलें मौनी ने ये परफॉर्मेंस फेमिना मिस इंडिया 2019 के मंच पर दिया। इस शो का प्रसारण शनिवार को दिन में एक बजे और शाम में पांच बजे किया गया। मौनी रॉय आए दिन अपने फैंस को अपनी डांस की झलक दिखाती रहती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन मौनी अपनी तस्वीरें तो कभी वीडियोज तो कभी डांस के पीस फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। मौनी एक वेल ट्रेंड कथक डांसर भी हैं।
शो नागिन 3 के आखिरी एपिसोड में भी जब मौनी ने शिवान्या/शिवांगी बनकर वापसी की थी तब भी मौनी ने शो में जबरदस्त डांस किया था। फैंस मौनी की एक्टिंग के अलावा डांस के भी दीवाने हैं। मौनी जल्द ही अमिताभ बच्चन , आलिया और रणबीर कपूर संग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी। इस फिल्म का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है।