Mouni Roy Birthday: मौनी रॉय इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक कई स्टार्स के साथ काम किया है और फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। एक्ट्रेस को टीवी शो ‘नागिन’ से एक अलग पहचान मिली। वहीं, मौनी ने बॉलीवुड में भी बहुत ही कम समय में अपनी जगह बना ली। उन्होंने ‘गोल्ड’, ‘मेड इन चाइन’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

आज 28 सितंबर को वह अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में चलिए हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हैं, जो उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया था। दरअसल, ‘ब्रह्मास्त्र’ के दौरान उन्होंने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की थी और उन्हें सेट पर अपने सामने देखकर एक्ट्रेस लाइनें भूल गई थी। फिर आयन ने मौनी हेल्प की।

‘ब्रह्मास्त्र’ में निभाया था जुनून का किरदार

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आए थे। इसके साथ ही इस मूवी में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, मौनी रॉय समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। मौनी ने फिल्म में जुनून का किरदार निभाया था और वह एक सीन में किंग खान के साथ भी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई थीं।

इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि शाहरुख खान के साथ उनकी पहली मीटिंग टीवी शो के एक सेट पर हुई थी, जिसे किंग खान होस्ट कर रहे थे। हालांकि, मैं वहां कृष्णा तुलसी बनकर ऑडियंस में थी, तब पहली बार मैंने उन्हें वहां देखा था। इसके बाद उन्होंने ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट का किस्सा सुनाया। एक्ट्रेस ने बताया कि जब मैं उनसे पहली बार मिली, उससे पहले मैं वेनिटी में थी और असिस्टेंट डायरेक्टर ने मुझे आकर पूछा कि क्या आप अपनी लाइनों के साथ तैयार हैं।

उनकी बात सुनने के बाद मैं हां कर दिया, क्योंकि मैं सालों से टीवी कर रही हूं और जल्दी ही लाइनों को याद कर लेती हूं। उस समय में बहुत नर्वस थी और आप जानते हैं कि फिल्म में मैं उनके अगेंस्ट थी। ऐसे में जब सेट पर आप शाहरुख सर के बगल में खड़े होते हैं और आप अपना किरदार निभा रहे होते हैं। मैं उनके सामने अपनी लाइनें बोलते हुए लड़खड़ा गई। फिर मुझे लगा कि एक स्टार के रूप में, आपके लिए एक्शन और कट के बीच का समय वह होता है, जब आप अपने चरम पर होते हैं।

ऐसे में मुझे पता था कि इस तरह के अवसर रोज आपके दरवाजे पर दस्तक नहीं देते। इसलिए, मुझे अपना 100 प्रतिशत देना था। वहीं, डायरेक्टर अयान ने उन्हें नॉर्मल करने के लिए कहा कि घबराओ मत, सब ठीक है।