अभिनेत्री मौनी रॉय ने पिछले हफ्ते ही बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी की थी। तब से अभिनेत्री लगातार गोवा में हुई अपनी खूबसूरत शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। मौनी और सूरज ने अपने परिवार के रीति-रिवाज का ध्यान रखने हुए बंगाली और मलयालम दोनों तरीकों से शादी की थी। हाल ही में मौनी ने अपनी बंगाली शादी के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी इमोशनल है।

अभिनेत्री ने ये वीडियो अपने इंस्टाटाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। दो मिनट से ज्यादा का ये वीडियो दूल्हा और दुल्हन के तैयार होने के फुटेज के साथ शुरू होता है। जिसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय अपने खूबसूरत लहंगे में घूमती हैं और फिर उनकी दोस्त मंदिरा बेदी उन्हें प्यार से किस करती हैं और मंडप की तरफ ले जाती हैं। इसके बाद मौनी और सूरज को एक-दूसरे के गले में माला डालते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में कई मौकों पर मौनी रॉय इमोशनल नजर आती हैं। एक प्यारा सा मोमेंट आता है, जब सूरज उन्हें गाल पर किस करते हैं और दूसरी बार तब जब वो भावुक होते हुए सूरज को कस कर पकड़ लेती हैं। वीडियो में लोकप्रिय लालन बंगाली गीत ‘मिलों होबे कोतो दिन’ और बंदिश दस्यु का ‘विराह’ भी बैकग्राउंड में सुनने को मिलता है।

इस वीडियो को देखकर मौनी रॉय के दोस्त भी इमोशनल हो गए। आशका गोराडिया, जो उनकी शादी में मेहमानों में से एक थीं, उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा है ‘रो रही है मीठे आंसू’, वहीं लॉरेन गॉटलिब ने कहा ‘आंसुओं से मुझे मिल गया’। बता दें, उनके दोस्तों के साथ-साथ फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और उन्हें बधाई देते हुए वीडियो की तारीफ कर रहे हैं।

गौरतलब है दोनों करीब तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। बाद में मौनी रॉय और सूरज नांबियार 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए। अपनी शादी की पहली फोटो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा था ‘मैंने उसे आखिरकार हासिल कर लिया, हाथ में हाथ, परिवार और दोस्तों का आशीर्वाद, हमने शादी कर ली। आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है…27.01.22’।