टीवी एक्टर मौनी रॉय डेब्यू फिल्म ‘गोल्ड’ के प्रमोशन में बिजी हैं। मौनी के चर्चा में आने के पीछे की वजह फिल्म के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी है। दरअसल कुछ वक्त पहले एक्टर मोहित रैना के लिए ऐसी बात कही थी कि मौनी के फैन्स चौंक गए थे। मौनी ने मोहित के लिए कहा था कि वे लोग अब दोस्त तक नहीं है। जबकि इंडस्ट्री में ऐसी अफवाह थी कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब इंस्टाग्राम पर मौनी और मोहित की कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही है। जिनको देखने के बाद फैन्स ऐसे कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस अपने रिश्तों को लेकर झूठ बोल रही हैं।
कुछ वक्त पहले तक ऐसी खबरें आई थीं कि देवों के देव महादेव एक्टर्स यानी मोहित और मौनी रिलेशनशिप में हैं, हालांकि दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते रहे थे। एक बार मीडिया से बातचीत के दौरान मोहित ने कहा था कि मौनी ही इंडस्ट्री में उनकी करीबी दोस्त हैं। जबकि कुछ महीने पहले मौनी और मोहित ने एक साथ 21 सरफरोश- सारागढ़ी 1897 की स्क्रीनिंग पर भी पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ तस्वीरें बताती हैं कि दोनों कठिन समय में भी एक साथ थे लेकिन मौनी ने मोहित के लिए जो बात कही है वह फैन्स को परेशान कर देने वाली है। लेकिन दोनों की ये खूबसूरत तस्वीरें एक अलग कहानी बयां करती हैं-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ वक्त पहले तक दोनों एक साथ थे, लेकिन अचानक से अब दोनों दोस्त तक नहीं है यह काफी शॉकिंग हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय की ‘गोल्ड’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड भूमिका में हैं। फिल्म में मौनी अक्षय की पत्नी का रोल अदा कर रही हैं। मौनी रॉय की यह पहली फिल्म है। बता दें कि अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ के साथ ही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ रिलीज हो रही है।