फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, करण जौहर और रणवीर सिंह ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी मां के साथ की कुछ पुरानी और मासूम सी दिखने वाली तस्वीरें ट्विटर पर डाली हैं और पुराने सुनहरे पलों को फिर से याद किया है।
सितारों ने ट्विटर पर अपनी मांओं के प्रति इन तस्वीरों के जरिए अपने प्रेम का इजहार किया है।
अक्षय कुमार ने एक पुरानी तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह एक कार्यक्रम में अपनी मां के आगे बैठे दिख रहे हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे पहले दोस्त आपको हैप्पी मदर्स डे। आप पर जीवन शुरू और खत्म होता है। मां होने के लिए आपको धन्यवाद।
To my #FirstFriend wishing you #HappyMothersDay! Life begins & ends with you. Thank you for being you Mom 🙂 pic.twitter.com/lRctv1RpDZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 10, 2015
माधुरी दीक्षित नेने ने कॉलेज के जमाने की तस्वीर डाली है जिसमें वह अपनी मां के साथ दिख रही हैं।
Happy Mother’s Day to my mom who has been my biggest inspiration!! To all the moms, thanks for all that you do 4 us! pic.twitter.com/c3Oc1j3QxM — Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) May 10, 2015
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली है और अपनी मां के प्रति प्रेम का इजहार किया है।
<3 Love You Momma!!! #goodtimes #Istanbul #DilDhadakneDo pic.twitter.com/sxqK5vZPak
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 10, 2015
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी अपनी मां के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर डाली है और अपनी खूबसूरत मां को हैप्पी मदर्स डे की शुभकामना दी है।
To all the mothers in the world, Happy Mother’s Day! Each day is special in our lives because of you.Thank you Thank you Thank you:) — Bipasha Basu (@bipsluvurself) May 10, 2015
फिल्म निर्माता करण जौहर ने दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर ट्व्टर पर डाली है जिसमें वह अपनी मां को चूम रहे हैं।
My mother…my strength…my belief…the only God I know…. pic.twitter.com/nb1GwUpWzb
— Karan Johar (@karanjohar) May 10, 2015
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने ट्विटर पर एक तस्वीर डाली है जिसमें वह अपनी मां सोनी राजदान की गोद में बैठी हुयी है।
One day is not enough to celebrate your worth.. Could take me more than a lifetime 😉 I love you. #HappyMothersDay pic.twitter.com/qNkeqdvXm7
— Alia Bhatt (@aliaa08) May 10, 2015
आलिया ने अपनी मां को मदर्स डे की शुभकामना दी है।