Mother’s Day 2020: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। आयुष्मान खुराना आज बॉलीवुड के सबसे सफल कलाकारों में से एक हैं। आयुष्मान की सफलता का श्रेय उनकी मेहनत के साथ ही उनकी मां पूनम खुराना को भी जाता है। मदर्स डे के मौके पर आयुष्मान की मां ने भास्कर को दिए इंटरव्यू के दौरान दिल के राज खोले और अपने बेटे की जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर कीं।
आयुष्मान की मां ने कहा, ‘आयुष्मान आज भी जब कभी फिल्म की स्क्रिप्ट को ओके करनी होती है तो हम लोगों को फोन कर आशीर्वाद लेता है और उसके बाद ही कोई फैसला करता है। मैं फोन आने पर पूजा कर देती हूं और तब वो किसी काम के लिए हामी भरता है। आयुष्मान ने अपनी पहली कमाई से मेरे लिए घड़ी लाई वहीं मेरे बेटे अपार शक्ति ने मुझे एक पर्स दिया था, जो आज भी मेरे पास है। अब जब मेरे दोनों बच्चे ज्यादा कमाने लगे तो एक ने मर्सिडीज गिफ्ट की तो दूसरे ने ऑडी कार दिलाई।’
आयुष्मान की मां ने आगे बताया, ‘आयुष्मान जब 3 साल के थे, तब उनकी दादी ने पूछा था कि बड़े होकर क्या बनोगे? तब आयुष्मान ने एक्टर बनने की इच्छा जताई थी जिसपर उसके पापा गुस्सा हो गए थे और उसे थप्पड़ भी लगा दिया था। 8 साल की उम्र में आयुष्मान ने अंग्रेजी के नाटकों में पार्टिसिपेट करना शुरू कर दिया। शेक्सपियर का एक नाटक था। मर्चेंट ऑफ वेनिस। वह उन्होंने पूरा इंग्लिश में किया। आयुष्मान के पिता उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे हालांकि आयुष्मान 11वीं में साइंस नहीं पढ़ना चाहते थे लेकिन पापा की सख्ती की वजह से उन्हें इसे पढ़ा।’
बता दें कि आयुष्मान एक्टिंग के अलावा सिंगिंग का भी शौक रखते हैं। मदर्स डे के मौके पर आयुष्मान आज एक सॉन्ग लॉन्च करेंगे जिसका टाइटल है मां। वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की आखिरी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा नीना गुप्ता, गजराज राव और जितेंद्र कुमार भी नजर आए थे। वहीं जल्द ही आयुष्मान, अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में नजर आने वाले हैं।

