बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्म ‘मदर इंडिया’ (Madar India), जिसे महबूब खान ने सुनील दत्त, राज कुमार और नरगिस के साथ बनाया था। इसमें सभी किरदार काफी पॉपुलर रहा था। फिर बात चाहे राज कुमार की करें या फिर नरगिस और खुद सुनील दत्त की। सभी ने अपने अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था। इसी में से एक और कलाकार रहे, जिन्हें इस मूवी से काफी नेम और फेम मिला। वो कोई और नहीं बल्कि अभिनेता साजिद खान थे। उन्होंने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वो अपने अभिनय के लिए जाने जाते थे। लेकिन, अब दुनिया में नहीं रहे। 70 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
दरअसल, साजिद खान लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे और अंत में 70 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में उनका सुपुर्द-ए-खाक हुआ। अभिनेता की मौत की पुष्टि उनके बेटे समीर ने की। उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वो कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका निधन शुक्रवार 22 दिसंबर को हुआ है। बेटे ने ये भी बताया कि उनके पिता अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में रह रहे थे। समीर ने ये भी कहा कि उनके पिता को राजकुमार पीताम्बर राणा और सुनीता पीताम्बर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता महबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था।
दूसरी पत्नी के साथ केरल में रहते थे साजिद खान
साजिद खान के बेटे ने आगे बताया कि उनके पिता कुछ समय से फिल्मों से भी दूर थे और परोपकारी कामों में ज्यादा बिजी रहने लगे थे और अक्सर केरल में रहा करते थे। उन्हें यहां अच्छा लगता था। इसके बाद वो दूसरी शादी करके यहीं बस गए थे।
‘मदर इंडिया’ में बने थे यंग बिरजू
एक्टर साजिद खान ने महबूब खान की फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के बिरजू का यंग किरदार प्ले किया था और बाद में उन्होंने ‘माया’ और ‘द सिंगिंग फिलीपीना’ जैसे अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट में काम कर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इतना ही नहीं एक्टर ने सन ऑफ इंडिया में भी अहम भूमिका निभाई थी। आपको बता दें कि साजिद खान ने ‘माया’ में शानदार अभिनय किया था, जिसकी वजह से उन्हें दुनियाभर में पहचान मिली। इसमें उन्होंने एक स्थानीय लड़के राजूजी का रोल प्ले किया था।