Most Profitable Movie of Indian Cinema: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ को पिछले महीने 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म में ना तो कोई स्टार एक्टर है और ना ही कोई खास बजट था। फिर भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। सैकनिल्क के अनुसार, इसने भारत में ही 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। जबकि फिल्म में अहान पांडेय और अनीत पड्डा ने काम किया है, जो इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा थे ही नहीं। ये उनकी पहली फिल्म थी। ऐसे में आज आपको भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसने बजट से 100 गुना ज्यादा कमाई की और 1 साल तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही।
दरअसल, भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाली फिल्म कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ फिल्म ‘मुंगारू माले’ है, जिसे साल 2006 में रिलीज किया गया था। इसे प्रसिद्ध लेखक-निर्देशक योगराज भट्ट ने बनाया था, जो कि एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। ये फिल्म उस साल के कम बजट की मूवी थी। इसमें ‘सैयारा’ के अहान और अनीत के जैसे ही उभरते हुए अभिनेता गणेश और पूजा गांधी को कास्ट किया गया था, जिसमें उनके साथ दिग्गज अभिनेता अनंत नाग भी थे। इसका बजट केवल 70 लाख रुपये था। दिसंबर में रिलीज होने के बाद ये हिट हो गई थी और बाद में कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इतना ही नहीं, इस मूवी ने मल्टीप्लेक्स में एक साल तक प्रदर्शन किया था और पीवीआर बैंग्लुरु में 460 दिनों तक चली थी, जो कि अपने आप में ही एक रिकॉर्ड था।
फिल्म का कुल कलेक्शन
इसके साथ ही अगर बात की जाए कन्नड़ फिल्म ‘मुंगारू माले’ की माई की तो ये दुनिया भर में 50 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बन गई थी। इसका कुल कलेक्शन 75 करोड़ के करीब रहा था, जिसमें से 57 करोड़ रुपये कर्नाटक से कमाए थे। इसे इंडस्ट्री की बड़ी हिट फिल्म माना गया था।
रातों रात स्टार बन गए थे एक्टर्स
कन्नड़ फिल्म ‘मुंगारू माले’ सिर्फ ब्लॉकबस्टर ही साबित नहीं हुई बल्कि इसकी सफलता के साथ ही गणेश और पूजा गांधी ने भी स्टारडम का स्वाद चख लिया। वो रातों रात स्टार बन गए। इसके बाद दोनों ने साथ में कन्नड़ सिनेमा अगले कुछ सालों तक कई हिट फिल्मों में काम किया और अलग छाप छोड़ी। दोनों एक्टर्स उस समय के सबसे ज्यादा मांग वाले कलाकार बन गए।
निर्माता के घर पड़ी आईटी की रेड
जहां गणेश और पूजा गांधी स्टारर कन्नड़ फिल्म ‘मुंगारू माले’ सभी के लिए अच्छी साबित हुई। वहीं, इसके निर्माता ई. कृष्णा के लिए कड़वी मिठाई जैसी साबित हुई। आयकर विभाग की ओर से दावा किया था कि ‘मुंगारू माले’ ने 67.50 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की थी और इसके लिए कर चुकाने की डिमांड की थी। इसके बाद विभाग ने निर्माता के खिलाफ उनके घर पर छापा भी मारा था।
‘केजीएफ’ ने तोड़ा ‘मुंगारू माले’ का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि ‘मुंगारू माले’ का रिकॉर्ड कन्नड़ सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर एक दशक तक रहा था। इसका तेलुगु, बंगाली, ओडिया, और मराठी में रीमेक भी किया गया था। वहीं, इसका आध्यात्मिक सीक्वल ‘मुंगारू माले 2’ साल 2016 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने का दुस्साहस यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ ने किया। ‘उनका शरीर कभी नहीं मिला…’, पूजा बेदी ने मां को किया याद, बताया मौत से पहले हो गई थीं गायब