हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मॉर्गन फ़्रीमैन अपने काम के साथ-साथ अपनी सोच और जीवन जीने के तरीके को लेकर भी जाने जाते हैं। उनका कहना है कि उनके सभी सपने सच हो गए हैं। फ़्रीमैन ने एक पुराने बयान में कहा था “अगर मैं अपने 20 साल के सेल्फ वर्जन को देख पाता, जब मैं सेना में था – तो मुझे लगता है कि मैं खुद से कहता, ‘तुम्हारे सपने सच होने जा रहे हैं’। मेरा कोई भी सपना ऐसा नहीं था जो पूरा न हुआ हो।” उनकी बात काफी प्रभावित करने वाली होती हैं, हर किसी ने नोटिस किया होगा कि वो हमेशा गोल्ड इयररिंग्स पहनते हैं और आप यकीन नहीं करेंगे इसके पीछे भी एक बड़ा कारण है कि वो क्यों इन खास बालियों को पहनते हैं और ये उन्होंने खुद ही बताया था।
हॉलीवुड स्टार ने चार दशक से अधिक के अपने शानदार करियर में स्क्रीन पर कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और लंबे समय से सोने की बालियां पहनना उनका फैशन स्टेटमेंट बना हुआ है। मगर ये सिर्फ फैशन के लिए नहीं बल्कि उनके कफन का इंतजाम है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद मॉर्गन फ्रीमैन कहते हैं। फ्रीमैन को इस साल ऑस्कर में एक दस्ताना पहने हुए देखा गया था, इस बात से उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे। ऐसा इसलिए था क्योंकि उन्हें एक एक्सीडेंट के बद पता चला था कि वो फाइब्रोमायल्जिया (ये एक मेडिकल कंडीशन है, जो पूरे शरीर में तेज दर्द और अकड़न पैदा करती है) का पता चला। इससे उनकी नर्व्स डैमज हो गई थी और वो अपना बायां हाथ हिला भी नहीं पा रहे थे।
मॉर्गन ने फॉक्स न्यूज के साथ 2016 के एक इंटरव्यू में बताया था और एक बार फिर उन्होंने अपने गोल्ड इयररिंग्स के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी बालियां केवल फैशन के लिए नहीं हैं, बल्कि असामयिक मृत्यु की स्थिति में इस्तेमाल आने वाला इंश्योरेंस है।
इंस्टाग्राम पर बताया कारण इंस्टाग्राम पोस्ट में फैंस को इसका कारण बताते हुए लिखा, “ये इयररिंग्स। मुझसे हर समय इनके बारे में पूछा जाता है। डेली मेल के अनुसार, उन्होंने कहा, “सच तो ये है कि अगर मैं किसी अनजान जगह पर मर जाऊं तो कोई इनसे मेरे लिए कफन खरीद सकता है। यही कारण है कि सेलर्स इन्हें पहनते थे और यही कारण है कि मैं इन्हें पहनता हूं।”
साल 2016 में फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में मॉर्गन ने कहा था उन्होंने “द क्रिमसन पाइरेट” में बर्ट लैंकेस्टर को देखने के बाद बाली पहनने की प्रेरणा ली। मॉर्गन ने कहा था, “जब मैं बच्चा था, मैंने बर्ट लैंकेस्टर की एक फिल्म देखी, जिसमें उन्होंने एक बाली पहनी थी। मुझे लगा कि ये सेक्सी है। फिर मुझे पता चला कि सेलर्स अनजान जगहों में मरने पर अंतिम संस्कार के लिए सोने की बालियां पहनते हैं। मैं एक सेलर हूं, इसलिए ये बात मेरे लिए सही थी।”