राजकुमार राव, हुमा कुरैशी और राधिका आपटे की आने वाली फिल्म ‘मोनिका ओ माय डार्लिंग'(Monica O My Darling Trailer) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को देखकर साफ होता है कि फिल्म सस्पेंस से भरी हुई है। ये फिल्म क्राइम थ्रिलर है, जिसमें जबरदस्त कॉमेडी और ड्रामा भी देखने को मिलेगा। ये फिल्म 11 नवंबर, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत हुमा से होती है, रेड लॉन्ग गाउन पहने हुमा काफी ग्लैमरस दिखती हैं और बैकग्राउंड में ‘पिया तू अब तो आजा’ गाना बजता है। इसके बाद खून की छींटे दिखाई जाती हैं। फिर राजकुमार राव को कांच को हाथ से साफ करते हुए दिखाया जाता है।
फिल्म में राधिका आप्टे को पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिख रही हैं, जो सस्पेंस भरे केस को सुलझा रही हैं। फिल्म में अनुपम खेर के बेटे सिकंदर खेर भी हैं, उनका किरदार भी संजीदा दिखाया गया है।
फिल्म एक डार्क कॉमेडी है, जिसमें क्राइम और सस्पेंस का तड़का लगने वाला है। इस फिल्म को ‘अंधाधुन’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ के डायरेक्टर वासन बाला ने डायरेक्ट किया और योगेश चंडेकर ने लिखा है। फिल्म को माचिस शॉट्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म में मेन लीड एक्टर्स के अलावा भगवती पेरुमल, आकांक्षा रंजन कपूर, सुकांत गोयल और जैन मेरी खान भी नजर आने वाले हैं।
‘मोनिका, ओ माई डार्लिंग’ रातों रात करोड़पति बनने की जुगाड़ में लगे एक युवक की है। जिसको कुछ असहज से साथी मिलते हैं और ये सब मिलकर एक कत्ल की भूमिका बनाते हैं। ट्रेलर में वह लड़का राजकुमार राव नजर आ रहे हैं।
राजकुमार के किरदार का नाम मिस्टर जयंत है, जो मोनिका के मर्डर केस में फंस चुका है और उससे बाहर आने की कोशिश कर रहा है। राधिका आप्टे फिल्म में ऑफिसर नायडू के किरदार में जो मोनिका मर्डर केस की जांच करती दिख रही हैं।