मश्हूर सिंगर-एक्ट्रेस मोनिका डोगरा पेनसेक्शुअल हैं और इस बात के बारे में उन्हें भी पिछले साल 2021 में पता चला। हालांकि मोनिका काफी लंबे समय से अपने सेक्शुएलिटी के बारे में बात करती आ रही है, लेकिन लोगों ने उन्हें उनके शो ‘द मैरिड वुमन’ की रिलीज के बाद ही जानने लगे हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत में मोनिका ने कहा कि जब उन्होंने इस बारे में अपने पति को बताया तो उनका रिएक्शन कैसा था।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में मोनिका ने बताया कि उन्होंने सिक्रेट शादी की थी, जिसे वो मीडिया से छिपाकर रखना चाहती थीं। लेकिन जब उन्हें अपने पेनसेक्शुअल होने के बारे में पता चला तो उन्होंने अपने पति से बात की। एक्ट्रेस का कहना है कि जिस तरह से उनके पति ने उन्हें समझा वो उनके लिए बड़ी बात थी।
एक्ट्रेस ने कहा कि अपनी सेक्शुएलिटी पर पति की प्रतिक्रिया को देखकर वो उनसे और भी प्यार करने लगीं। हालांकि बाद में दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए।
मोनिका ने कहा,”मैंने एक बहुत ही सौम्य, दयालु, बुद्धिमान और बेहद समझदार व्यक्ति से शादी की थी। मुझे उसे बताना पड़ा कि मैं अपनी को-स्टार जो ट्रांस वुमन थी, उसकी तरफ आकर्षित हो रही थी। ये सुनकर मेरे पति ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे समझा। जिसके बाद मुझे उससे और प्यार हो गया। फिर हमने शादी को खत्म कर अपने रास्ते अलग करने का फैसला लिया। मैं मीडिया से अपनी शादी को छिपाकर रखना चाहती थी।”
क्या होता है पेनसेक्शुअल? पेनसेक्शुअल वो होते हैं जो किसी भी जेंडर की तरफ आकर्षित हो जाते हैं। उनकी लालसा केवल मर्द या औरत तक सीमित नहीं रहती। वो ट्रांसजेडर के प्रति भी आकर्षण महसूस कर सकते हैं। इसी के साथ उन्हें अपने जेंडर को लेकर भी नहीं समझ आता कि उनमें लड़कियों जैसी इच्छाएं हैं या पुरुष जैसी।
एक्ट्रेस का कहना है कि अब वो अपने म्यूजिक वीडियो और अपनी आर्ट के जरिए अपना सच बताने की कोशिश कर रही हैं। जो उनके म्यूजिक वीडियोज को देखेगा, उन्हें एक्ट्रेस का हाल पता चल जाएगा।