एक्ट्रेस मोनिका बेदी ने अपनी एक भूल के कारण राकेश रोशन की सुपरहिट ‘करण अर्जुन’ में सलमान खान के साथ काम करने का मौका गंवा दिया था। मोनिका नहीं जानती थी कि राकेश रोशन न केवल हीरो बल्कि फिल्ममेकर भी हैं। मोनिका ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म ‘ताज महल’ से की थी। इसके बाद साल 1995 की फिल्म ‘सुरक्षा’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मोनिका ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा,”सुभाष घई की होली पार्टी में राकेश रोशन मेरे पास आए। मैंने उनकी फिल्में देखी थीं, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वह डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं। तो वह मेरे पास आए और थोड़ी बात की। उन्होंने मुझे अपना कार्ड दिया और कहा ‘कल मुझे आकर मिलो।’
क्योंकि मोनिका को नहीं पता था कि राकेश रोशन फिल्ममेकर भी हैं, तो जब उन्होंने मिलने के लिए कहा तो उन्हें शक हुआ। मोनिका ने कहा, “मुझे लगा कि ये मुझे क्यों बुला रहे हैं। ये तो एक्टर हैं। मैंने कार्ड फाड़ा और फेंक दिया। मुझे लगा कुछ तो गड़बड़ है।”
कुछ ही महीनों बाद मोनिका बेदी को पता चल गया था कि उन्होंने राकेश रोशन की बात पर ध्यान न देकर बड़ा नुकसान कर लिया है। उन्होंने बताया, “कुछ महीनों बाद मेरे मैनेजर ने कहा कि आप उनसे मिलने क्यों नहीं गईं, वह करण अर्जुन नाम की फिल्म बना रहे थे और आपको सलमान खान के साथ रोल देना चाहते थे, जो ममता कुलकर्णी ने किया है।”
अपने फिल्मी करियर के बारे में बात करते हुए मोनिका ने कहा, “मनोज कुमार ने मुझे ढूंढा था। वह अपने बेटे के साथ एक फिल्म बना रहे थे जहां मैं कथक सीखती थीं, वहां उन्होंने मुझे देखा। वह मेरे गुरू के जरिए मुझे और मेरी मां को मिले। उन्होंने मेरी मां से पूछा,’मैं एक फिल्म बना रहा हूं, क्या आप चाहेंगी कि आपकी बेटी इसका हिस्सा बने? मैं ये सुनकर बहुत खुश थी।”
मनोज कुमार ने मोनिका बेदी को फिल्म के लिए साइन किया और उनसे एक कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करवाया, जिसके तहत उन्हें तब तक कोई फिल्म साइन करने की इजाजत नहीं थी, जब तक कि मनोज की फिल्म रिलीज न हो जाए। हालांकि ये फिल्म नहीं चल पाई। मोनिका ने कहा कि यह उनकी गलती नहीं थी। “कभी-कभी चीजें वैसी नहीं होती जैसी आप योजना बनाते हैं। लेकिन मैं 1.5 साल तक घर पर बैठी रही।”