200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस से शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद ED के अधिकारियों ने बताया कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलिन को महंगी कार गिफ्ट की थी। अब इस केस में नया मोड़ आ गया है। सुकेश चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने दावा किया है कि जैकलिन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए वकील ने दावा किया, ‘जैकलिन और सुकेश एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। ये खबर मैं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कह रहा हूं।’ इसी बीच जैकलिन फर्नांडिस की तरफ से एक बयान जारी हुआ है जिसमें कहा गया, ‘ईडी द्वारा गवाह के तौर पर गवाही देने के लिए जैकलिन फ़र्नांडिस को बुलाया गया। उन्होंने अपने बयान दर्ज कराए हैं और भविष्य में भी जांच में एजेंसी का पूरा सहयोग करेंगी। जैकलिन सुकेश और उनकी पत्नी के साथ संबंधों के बारे में दिए गए कथित निंदनीय बयानों का खंडन करतीं हैं।’
जैकलिन ने स्पष्ट किया कि सुकेश और उनकी पत्नी लीना मारिया पॉल के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है और वो किसी को डेट नहीं कर रहीं हैं। इस केस में नोरा फतेही का भी नाम आया जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पूछताछ की थी।
नोरा ने इस मामले में कहा है कि उन्हें विक्टिम बनाया जा रहा है और वो जांच एजेंसी की पूरी मदद कर रहीं हैं। नोरा के बयान पर सुकेश के वकील ने कहा है कि नोरा खुद को विक्टिम बता रहीं हैं लेकिन सच ये है कि उन्हें भी एक BMW गाड़ी गिफ्ट की गई थी।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर अपनी पत्नी और मलयालम फिल्म एक्ट्रेस मरिया लीना पॉल को बॉलीवुड में लॉन्च करना चाहता था। इसके लिए सुकेश ने कई निर्देशकों और निर्माताओं से बातचीत कर कहा था कि वो पैसों की चिंता न करें। लीना ने फिल्म ‘मद्रास कैफ़े’ में एक किरदार निभाया था जिसके लिए सुकेश ने मोटी रकम दी थी। जांच एजेंसी ने बताया है कि सुकेश जबरन वसूली के पैसों से अभिनेत्रियों को महंगे गिफ्ट देता था।