बीते कुछ दिनों में कई एक्ट्रेस पैपराजी से उन्हें जूम करके तस्वीर खींचने को लेकर भड़क चुकी हैं। अब मोना सिंह ने भी इसपर रिएक्शन दिया है। वह पैपराजी की इस हरकत से काफी नाराज नजर आई हैं। उन्हें इस बात से नाराजगी है कि अभिनेत्रियों के साथ ऐसा क्यों किया जाता है, क्या पैपराजी एक्टर्स के साथ भी ऐसा कर सकते हैं।

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में मोना सिंह ने कहा कि पैपराजी औरतों की बॉडी पर गलत तरीके से जूम करते हैं। उन्होंने कहा, “क्या वो चलते हुए आदमी के प्राइवेट पार्ट पर कैमरा जूम करेंगे? नहीं, वो ऐसा नहीं करेंगे, लेकिन वो हर औरत के साथ ऐसा करते हैं। वो गलत-गलत एंगल से जूम करके उनके शॉट लेते हैं।” मोना का कहना है कि अभिनेत्रियों को एकजुट होना चाहिए और इसपर आवाज उठानी चाहिए।

मोना ने कहा कि हर एक्ट्रेस को इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए और आवाज उठानी चाहिए। पैपराजी ये जो करते हैं वो बहुत गलत है। वो इसका इंतजार करते हैं कि ऐसा कुछ हो और वो कैप्चर कर लें। मोना ने कहा, “कई ऐसे वीडियो मिल जाएंगे, जिसमें अभिनेत्री के बॉडी पार्ट्स, ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद होते हैं।”

मृणाल ठाकुर, नेहा भसीन, नोरा फतेही ने भी लगाई थी फटकार

बता दें कि मोना से पहले नोरा फतेही, नेहा शर्मा, नेहा भसीन, मृणाल ठाकुर समेत कई महिलाएं पैपराजी से इसे लेकर सवाल किया था। हाल ही में मृणाल को एक अवॉर्ड फंक्शन में पैपराजी ने बैक से पोज देने के लिए कहा था, जिसपर करारा जवाब देकर उन्हें चुप करा दिया था। इसके अलावा पलक तिवारी ने भी पैपराजी डांटा था।

नेहा भसीन ने भी कुछ समय पहले पैपराजी को उन्हें बैक से क्लिक करने पर फटकार लगाई थी और पोज देने से मना कर दिया था। वहीं नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में काह था कि पैपराजी उनकी बॉडी को जूम करके फोटो लेते हैं।