पाकिस्तानी सिंगर मोमिना मुस्तेसन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कोक स्टूडियो में मोमिना ने सिंगर राहत फतेह अली के साथ आफरीन गाने के बाद काफी लोकप्रिय हो गई थीं। सिंगर मोमिना ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फोटो शेयर की है। मोमिना अपनी फोटो के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। मोमिना के द्वारा शेयर की गई तस्वीर में मोमिना ने रेड कलर की डार्क लिपस्टिक लगा रखी थी। मोमिना की फोटो पर यूजर कमेंट कर मजाक बना रहे हैं। अब सिंगर मोमिला ने एक दूसरी फोटो शेयर करते हुए लोगों को करारा जवाब दिया है। मोमिना अपनी फोटो के कारण सुर्खियों में हैं। पिछले साल मोमिना अपनी सगाई टूटने के कारण चर्चा में रहीं थीं। मोमिना के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं।
सिंगर मोमिना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, जो अपना है उसे पहनें, दूसरों को भी ट्राई करने दें। मोमिना ने इस फोटो में रेड कलर की ड्रेस पहन रखी है और रेड कलर की डॉर्क लिपस्टिक को लगा रखी है। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, डरावनी। एक यूजर ने घोस्ट कमेंट किया।
मोमिना ने अपने इंस्टाग्राम पर दूसरी फोटो शेयर करते हुए लोगों को करारा जवाब दिया। मोमिना ने दूसरी फोटो के कैप्शन में लिखा, ”मेरी लिपस्टिक से क्या तुम अनकंफर्टेबल हो, तो कृपया मुझसे दूरी बना लें जब मैं मस्ती करती हूं।” मोमिना की इस फोटो को 41 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। फोटो में मोमिना ने रेड ड्रेस पहन रखी है। मोमिना ने पिछले साल सितंबर में अपनी सगाई टूटने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दी थी।