जहां बॉलीवुड में दीवाली की धूम देखने को मिल रही थी, वहीं आलिया भट्ट ने बताया कि वो बिस्तर पर आराम करते हुए अपनी दीवाली मनाने वाली हैं। आलिया ने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए दीवाली की शुभकामनाएं दी। कैप्शन में मॉम-टू-बी एक्ट्रेस ने बताया कि ये तस्वीरें पहले की हैं, क्योंकि इस साल तो वो दीवाली बिस्तर पर बिता रही हैं।

आलिया ने पहली तस्वीर में नीले रंग का लहंगा पहने हुए हाथ में कैंडल पकड़ी है और दूसरी में वो बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। कैप्शन में आलिया ने लिखा,”हैप्पी दिवाली फ्रॉम थ्रोबैक मी। अब मैं बिस्तर पर दिवाली बिता रही हूं। सभी को प्यार और लाइट।”

एक्ट्रेस ने इस साल दीवाली की तस्वीर शेयर नहीं की, लेकिन उनकी मां सोनी राजदान ने अपनी दोनों बेटियों के साथ तस्वीर शेयर की। जिसमें आलिया गुलाबी रंग के कुर्ते में दिख रही हैं।

करीना कपूर-सैफ अली खान ने ऐसे मनाई दीवाली
करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपनी दीवाली सोहा अली खान और कुणाल खेमू के साथ मनाई। एक्ट्रेस सोहा अली खान ने दीवाली सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां शेयर की। जिनमें वो पति कुणाल, भाई सैफ और भाभी करीना कपूर खान के साथ दिख रही हैं।

सोहा ने चारों की एक फोटो शेयर की,जिसमें करीना कपूर ब्लैक अटायर में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। सैफ ने भी करीना से मैचिंग ब्लैक कुर्ता पहना है। जबकि सोहा पीले रंग के कुर्ते और कुणाल लाल रंग की जैकेट में नजर आ रहे हैं।

सोहा ने कैप्शन में लिखा,”प्रेम प्रकाश और हंसी आपको और आपके प्रियजनों को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। तस्वीर पर फैंस ने खूब प्यार लुटाया और कमेंट्स किए।

इनके अलावा मॉम-टू-बी बिपाशा बासू ने भी दिवाली का जश्न मनाया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दीवाली की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पर्पल रंग के शरारे में नजर आ रही हैं। शॉर्ट हेयर के साथ उन्होंने चूड़ियां, बड़ी बिंदी और गानों में बड़े झुमके पहने हैं।