Shivangi Joshi-Mohsin Khan in Jhanak: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने नायरा-कार्तिक के रोल में जान डाल दी थी। दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी और जब मोहसिन-शिवांगी ने शो छोड़ा तो शो की टीआरपी पर भी इसका असर हुआ था। शिवांगी और मोहसिन शो खत्म होने के बाद एक दूसरे के साथ नहीं नजर आएं, दोनों एक म्यूजिक वीडियो में जरूर साथ दिखे थे मगर दोनों के बीच काफी दूरियां आ चुकी हैं। फैंस दोनों की ऑनलाइन और ऑफलाइन केमिस्ट्री मिस कर रहे थे। लेकिन अब फैंस के लिए खुशखबरी है, शिवांगी और मोहसिन एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं।
झनक के नए लीडिंग स्टार्स बनेंगे मोहसिन-शिवांगी
टीवी सीरियल झनक में लीप होने वाला है और खबर आ रही है कि मोहसिन खान और शिवांगी जोशी शो के लिए एक-साथ आ सकते हैं। झनक में अभी अनिरुद्ध, झनक और अर्शी की कहानी दिखाई जा रही है और मेकर्स शो में लीप की तैयारी कर रहे हैं। झनक कभी टीआरपी चार्ट में टॉप 5 में बरकरार रहता था मगर पिछले कुछ समय से शो टॉप 10 में भी मुश्किल से बना है। मेकर्स अब शो में बदलाव करके शो की टीआरपी वापस अच्छी करना चाहते हैं और इसी वजह से शिवांगी जोशी और मोहसिन खान से बात चल रही है। शिवांगी और मोहसिन की फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है और फैंस उन्हें दोबारा साथ देखना चाहते हैं। ऐसे में शो में मोहसिन-शिवांगी का आना फायदा पहुंचा सकता है।
आपको बता दें, एक शो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा के साथ आने की भी खबर है। सोनी टीवी के शो बहारें के लिए शिवांगी और हर्षद का नाम सामने आ रहा है। पहले शो के लिए प्रणाली राठौड़ का नाम भी आया था मगर बाद में शिवांगी को फाइनल किया गया। हालांकि शिवांगी झनक या बहारें किस शो को हां कहेंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, फिलहाल तो फैंस इसी बात से खुश हैं कि शायद वो शिवांगी और मोहसिन को दोबारा स्क्रीन पर साथ देख पाएंगे।
झनक शो से हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जहां अस्पताल में अर्शी बच्चे को जन्म देती दिख रही हैं। इस वीडियो में असली नवजात बच्चे को दिखाने का दावा सोशल मीडिया पर हो रहा है। जिस तरह से बच्चे के ऊपर कलर लगाया जा रहा है इससे लोग काफी नाराज हैं, यहां क्लिक करके आप पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
