मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ खूब पसंद की जा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। महज तीन दिनों में फिल्म ने ₹83.07 करोड़ की शानदार कमाई कर ली है, लेकिन अब फिल्म की कहानी पर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म को कोरियन फिल्म की कॉपी बताया गया है।
रेडिट और ट्विटर पर कई यूज़र्स ने आरोप लगाए हैं कि ‘सैयारा’ की कहानी साल 2004 में आई कोरियन फिल्म ‘A Moment To Remember’ से काफी मिलती-जुलती है। उस फिल्म में भी एक महिला किरदार को शुरुआती अल्जाइमर होता है और उसका प्रेमी उसके साथ खड़ा रहता है, जैसा कि ‘सैयारा’ में दिखाया गया है।
क्या है फिल्म ‘सैयारा’ की कहानी?
फिल्म में अहान एक गुस्सैल म्यूज़िशियन कृष की भूमिका निभा रहे हैं और अनीत वाणी के किरदार में हैं जो पत्रकार बनना चाहती है। वाणी को अल्जाइमर की शुरुआत होती है और वो रिश्ता तोड़ना चाहती है, लेकिन कृष उसके साथ रहकर उनकी यादें दोबारा जीने की कोशिश करता है। ठीक यही प्लॉट कोरियन फिल्म में भी दिखाया गया था।
क्या तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया कर रहे हैं डेट? इंस्टाग्राम कमेंट्स से मचा बवाल
एक यूज़र ने लिखा – “कहानी के बड़े हिस्से जैसे अल्जाइमर, लड़की का भागना, पुरानी यादों को दोहराना – सब कुछ वैसा ही है।”
इससे पहले भी मोहित सूरी पर कोरियन फिल्मों से प्रेरणा लेने के आरोप लगते रहे हैं। ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’, ‘मर्डर 2’ और ‘अवारापन- इन सभी को अलग-अलग कोरियन फिल्मों की कॉपी बताया जा चुका है।
लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘सैयारा’ का जादू, IV ड्रिप लगाकर अहान पांडे की फिल्म देखने पहुंचा शख्स
हालांकि कुछ दर्शकों का मानना है कि अगर ‘सैयारा’ अडॉप्टेड है तब भी इस फिल्म में भावनात्मक गहराई और सादगी है जो इसे अलग और खास बनाती है।
‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज़ हुई है और इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
