मोहेनजो-दारो की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के डेंगू होने की खबरें आ रही हैं। इस वजह से पूजा फिल्म का प्रमोशन नहीं करेगी। फिल्म में पूजा रितिक रोशन के साथ छानी की भूमिका निभा रही हैं। डेंगू होने से पहले तक पूजा फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हुई थीं। अंग्रेजी अखबार डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा है, ‘तीन-चार दिन पहले पूजा को डेंगू होने की बात पता चली है। उनकी सेहत सही नहीं थी, उसके बाद उन्होंने कुछ टेस्ट करवाए। जिसमें उन्हें डेंगू होने की बात सामने आई। वे पहले से ही मूवी के प्रमोशन में लगी हुई थीं, लेकिन अब उन्होंने प्रमोशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया। फिल्म निर्माताओं ने उन्हें आराम करने की सलाह दी।’
बता दें, 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है। मूवी में रितिक और पूजा की रोमांटिक स्टोरी दिखाई जाएगी। आशुतोष गवारीकर इस फिल्म के निर्माता हैं। आशुतोष ऐतिहासिक विषयों पर मूवी बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मोहेनजोदारा से पहले स्वदेश, लगान जैसी मूवी बनाई हैं। बता दें, जिस दिन मोहेन जो दारो रिलीज हो रही है, उसी दिन थिएटर में अक्षय कुमार की रुस्तम भी हिट करेंगी।
Read Also: Search रितिक रितिक रोशन की मूवी Mohenjo Daro का नया सॉन्ग सरसरिया रिलीज
