बॉलीवुड हो या फिर साउथ सिनेमा। कई बार फिल्मों में एक्टर्स के रियल स्टंट्स देखने के लिए मिलते हैं और ये काफी चर्चा में रहते हैं। सीन्स को रियल दिखाने के लिए एक्टर्स कुछ स्टंट को खुद ही करते हैं। किसी स्टंट डबल तक का इस्तेमाल नहीं करते हैं। बॉलीवुड में अक्षय कुमार हैं, जिन्हें उनके रियल स्टंट की वजह से खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है। ऐसे में आज आपको साउथ के उस स्टार के बारे में बता रहे हैं, जो मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। मोहनलाल भी फिल्मों में एक्शन सीक्वंस को रियल दिखाने के लिए सच में स्टंट किया था। उन्होंने एक बार डायरेक्टर के कहने पर छठी मंजिल से छलांग ही लगा दी थी। चलिए बताते हैं इसके बारे में।

दरअसल, मलयालम फिल्म के स्टार मोहनलाल इन दिनों निर्देशक थारुण मूर्थी की फिल्म ‘थडरम’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनके रियल स्टंट करने की चर्चा जोरों पर है। फिल्म में कई लोगों ने मुश्किल स्टंट को सटीकता के साथ करने के लिए उनकी प्रशंसा की है। 64 साल के मोहनलाल ने ‘थडरम’ के जरिए इस बात को साबित कर दिया है कि उम्र बस एक नंबर है। खासकर उस शॉट में जिसमें वह एक पिक्चर में कांच तोड़कर विंडो से कूदते हैं। उनके इस स्टंट को लोग फिल्म में काफी पसंद करते हैं। लेकिन, ये कोई पहली बार नहीं है जब मोहनलाल अपने किसी स्टंट या फिल्म के सीन को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले भी उन्होंने जोखिम भरे सीक्वंस शूट किए हैं।

एक्टर शंकर ने सुनाया था मोहनलाल से जुड़ा किस्सा

अभिनेता शंकर ने सिली मॉन्क्स मॉलीवुड के साथ बातचीत में मोहनलाल के एक्शन सीक्वंस से जुड़ा किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे मोहनलाल ने अपनी पिछली फिल्मों में से एक के एक सीन के लिए बिना स्टंट डबल का इस्तेमाल किए निडर होकर छठी मंजिल से छलांग लगा दी थी। सिनेमैटोग्राफर से निर्देशक बने जे विलियम्स की ‘हैलो मद्रास गर्ल’ (1983) में मोहनलाल खलनायक थे और शंकर इसमें हीरो थे। फिल्म में एक एक्शन सीन है, जिसमें शंकर और मोहनलाल होते हैं। इसमें दोनों की बीच लड़ाई होती है और एक बिल्डिंग से नीचे कूदना होता है।

मोहनलाल ने छठी मंजिल से छलांग लगा दिखाया था हवाई करतब

अभिनेता शंकर, मोहनलाल के साथ अपने उस सीन का जिक्र करते हुए आगे बताया था कि वो दोनों लड़ रहे थे। विलियम्स ने उन्हें रुकने के लिए कहा था। डायरेक्टर ने उन्हें बिल्डिंग की छठी मंजिल से नीचे की ओर कूदने के लिए कहा था। इस पर शंकर ने आपत्ति जताई और निर्देशक ने जोर दिया और बताया कि सुरक्षा की व्यवस्थाएं की गई हैं। अभिनेता उनकी बातों को सुनकर डर गए थे। उन्हें कूदने से डर लग रहा था क्योंकि उन्होंने पहले कभी ऐसा नहीं किया था। लेकिन, फिर मोहनलाल कूदने के लिए तैयार हो गए। तभी शंकर ने भी इसके लिए हामी भर दी। शंकर ने बताया था कि मोहनलाल ने इस सीन के लिए ना केवल छठी मंजिल से छलांग लगाई बल्कि उन्होंने हवा में कलाबाजी भी की थी। वहीं, शंकर केवल ऊपर से कूदे थे।

गौरतलब है कि मोहनलाल और शंकर ने निर्देशक फाजिल की रोमांटिक फिल्म ‘विरिन्जा पुक्कल’ (1980) से ऑन-स्क्रीन डेब्यू किया था। दिलचस्प बात यह है कि दोनों स्टार्स एक साथ 30 से ज्यादा फिल्मों में साथ दिखाई दिए। दोनों को आखिरी बार ऑन-स्क्रीन रोशन एंड्रयूज की ‘कैसानोव्वा’ (2012) में देखा गया था।

‘वो कार्पेट पर पड़े हुए थे’, बाहर इंतजार कर रहा था साथी कलाकार और बेडरूम में पड़ा था संजीव कुमार का शव | CineGram