Mohanlal Birthday: साउथ के दिग्गज सुपरस्टार एक्टर मोहनलाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साउथ ही नहीं बल्कि नॉर्थ में भी एक्टर की तूती बोलती है। उनकी फैन फॉलोइंग देश भर में है। वो 65 साल के हो चुके हैं और आज भी स्क्रीन पर आते हैं तो बवाल ही मचा जाते हैं। उनके नाम 5 बार नेशनल अवॉर्ड और 9 बार स्टेट अवॉर्ड, पद्म भूषण और पद्म श्री जैसे बड़े सम्मान दर्ज हैं। वो अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। यही नहीं, एक्टर के नाम कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, जो कोई नहीं तोड़ पाया है। ऐसे में चलिए बताते हैं उनके बारे में…

दरअसल, साउथ एक्टर मोहनलाल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वो 65 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 21 मई, 1960 को केरल में हुआ था। वो एक रईस परिवार में जन्मे थे। उनके पिता ब्यूरोक्रेट थे और वो केरल सरकार में लॉ सेक्रेटरी थे। वहीं उनकी मां हाउस वाइफ थीं। मोहन बचपन से ही टैलेंटेड हैं। उन्होंने पहली बार 6वीं क्लास में एक्ट करके सभी को हैरान कर दिया था। स्कूल के प्ले में उन्होंने 60 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी, जिसे खूब सराहा गया था। मोहनलाल पढ़ाई और एक्टिंग में तो अच्छे थे साथ ही वो स्पोर्ट्स में भी किसी से कम नहीं थे। एक्टर स्टेट लेवल रेसलिंग चैंपियन भी रहे हैं।

वहीं, मोहनलाल के फिल्मी करियर की बात की जाए तो वो पहले अपने दोस्त की फिल्म Thiranottam से एक्टिंग शुरू करने वाले थे लेकिन, ये फिल्म किसी वजह से उस समय रिलीज नहीं हो पाई थी। बाद में इसे 25 साल बाद रिलीज किया गया था, तब तक वो सुपरस्टार बन चुके थे। मोहनलाल की डेब्यू फिल्म Manjil Virinja Pookkal (1980) थी। उस समय वो लगभग 20 साल के रहे होंगे। साउथ एक्टर ने करियर की शुरुआत में ज्यादातर विलेन की भूमिका निभाई। लेकिन बाद में धीरे-धीरे वो लीड एक्टर बन गए। लीड एक्टर बनने के बाद उन्हें स्टारडम इस कदर मिला था कि एक समय ऐसा आया जब हर 15 दिन में उनकी फिल्में रिलीज होने लगीं।

1 साल में 34 फिल्में, 25 रहीं हिट

मोहनलाल के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। उनके नाम एक साल में 34 फिल्में देने का रिकॉर्ड दर्ज है। वो इकलौते स्टार हैं, जिन्होंने एक साल में 34 में से 25 हिट फिल्में दी। मोहनलाल की यही खासियत है, जो उन्हें फैंस के बीच स्पेशल बनाती है।

एक्टर के साथ ही सिंगर और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर भी हैं मोहनलाल

इतना ही नहीं, मोहनलाल एक्टिंग के साथ ही कई कामों में पारंगत हैं। डीएनए इंडिया के मुताबिक, वो बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही सिंगर, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और डिस्ट्रिब्यूटर भी हैं। मोहनलाल एक फिल्म के लिए भी मोटी रकम भी चार्ज करते हैं, जो कि करोड़ों में होती है। वो लग्जरी लाइफस्टाइल के भी जाने जाते हैं। उनके पास ऊटी और बुर्ज खलीफा तक में घर है। मोहनलाल एक बिजनेसमैन भी हैं। वो रेस्टोरेंट और मसालों की पैकेजिंग का बिजनेस करते हैं।

जब डायरेक्टर के कहने पर मोहनलाल ने छठी मंजिल से लगा दी थी छलांग, हवा में दिखाए थे करतब भी, दिलचस्प है किस्सा | South Adda