Mohalla Assi Box Office Collection Day 8: सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को रिलीज हुए 7 दिन बीत चुके हैं। फिल्म ने 16 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ‘मोहल्ला अस्सी’ दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में फेल हुई है। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर सकी है। फिल्म ने अबतक कुल 3 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया है। वहीं मोहल्ला अस्सी के संग सिनेमाघरों में विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पीहू’ ने दस्तक दी थी। ‘पीहू’ ‘मोहल्ला अस्सी’ की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ की कहानी एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। सनी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी खुशियों का महत्व बताती है। हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थीं। इसके साथ ही फिल्म को एवरेज रेटिंग्स भी मिली थीं। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी चर्चित नोबेल काशी का अस्सी पर आधारित है। लेकिन फिल्म के मेकर्स ने इस बात को नकार दिया है। फिल्म में सनी देओल, सौरभ शुक्ला, मुकेश तिवारी, साक्षी तंवर और रविकिशन लीड भूमिका में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मोहल्ला अस्सी’ ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म 45 लाख रुपए की कमाई कर सकी। तीसरे दिन फिल्म ने करीब 60 लाख रुपए का कारोबार किया। वीकेंड तक फिल्म के कुल कलेक्शन 1 करोड़ 30 लाख रुपए ही था। चौथे दिन फिल्म ने कमाए 50 लाख रुपए। पांचवें दिन 25 लाख की कमाई की। छठवें दिन 23 लाख का बिजनेस किया और सातवें और आठवें दिन का कुल कलेक्शन 3 करोड़ 10 लाख रुपए हो गया है। इस हफ्ते सनी देओल की नई फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है। माना जा रहा है कि सनी की दोनों फिल्मों की आपस में टक्कर हो सकती है।