Mohalla Assi Box Office Collection Day 7: सनी देओल की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को रिलीज हुए एक हफ्ता बीत चुका है। फिल्म ने 16 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। एक वीक के बाद भी सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकी। ‘मोहल्ला अस्सी’ ने ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपए का बिजनेस किया था। फिल्म को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म वीकेंड पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन फिल्म वीकेंड में भी दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में नाकाम रही थी। फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार को 45 लाख कमाए और रविवार को 60 लाख रुपए की कमाई। वीकेंड तक फिल्म केवल 1 करोड़ 30 लाख रुपए का कारोबार कर सकी थी। फिल्म के वीकेंड कलेक्शन को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट ऐसे कयस लगा रहे थे कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दिनों तक टिकी नहीं रह सकती है।
फिल्म के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते कई सिनेमाघरों में ‘मोहल्ला अस्सी’ के शोज कम कर दिए थे। सोमवार को फिल्म ने करीब 50 लाख रुपए का बिजनेस किया था। मंगलवार को फिल्म ने करीब 25 लाख रुपए की कमाई की। बुधवार को फिल्म ने करीब 23 लाख रुपए की कमाई की। गुरुवार और शुक्रवार के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म अबतक करीब 3 करोड़ रुपए का ही बिजनेस कर सकी है। अब सिनेमाघरों में सनी देओल की नई फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ भी रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सनी देओल भैयाजी का रोल अदा कर रहे हैं।
एक्शन और कॉमेडी से भरपूर ‘भैयाजी सुपरहिट’ को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी। सिनेमाघर में नई फिल्म आ जाने के बाद अब मोहल्ला अस्सी के उबरने की उम्मीद भी खत्म हो गई है। लोग सनी देओल की ‘मोहल्ला अस्सी’ को इस साल की अबतक की सबसे बड़ी फ्लॉप करार दे रहे हैं। करीब 20 करोड़ रुपए के लागत से बनी ‘मोहल्ला अस्सी’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन मेकर्स को निराश कर देने वाला है।