Mohalla Assi Box Office Collection Day 6: 16 नवंबर को रिलीज हुई सनी देओल स्टारर फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। मोहल्ला अस्सी की कहानी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई है। यही कारण है कि फिल्म को दर्शक भी नहीं मिल रहे हैं। सनी देओल, रविकिशन और साक्षी तंवर जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखाने में फेल हुई है। बॉक्स ऑफिस पर मोहल्ला अस्सी पहले दिन 25 लाख रुपए की कमाई करने में सफल हुई थी। दूसरे दिन फिल्म ने 45 लाख रुपए का बिजनेस किया था। तीसरे दिन फिल्म यानी रविवार को 60 लाख रुपए की कमाई कर सकी। सोमवार को चौथे दिन फिल्म ने तकरीबन 50 लाख रुपए की कमाई की है। पांचवें और छठवें दिन की कमाई के आंकड़े मिलाकर फिल्म अबतक कुल 3 करोड़ रुपए का बिजनेस ही कर सकी है।

आमतौर पर फिल्में वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन करने में सफल होती हैं लेकिन ‘मोहल्ला अस्सी’ शनिवार और रविवार को भी दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी। फिल्म ने वीकेंड में केवल 1 करोड़ 30 लाख रुपए का बिजनेस किया था। धर्म और आस्था पर आधारित ‘मोहल्ला अस्सी’ को क्रिटिक्स के निगेटिव कमेंट्स मिले थे। फिल्म में रविकिशन और सनी देओल के अलावा सौरभ शुक्ला और मुकेश तिवारी जैसे एक्टर्स भी अहम किरदारों में हैं।

‘मोहल्ला अस्सी’ के साथ ही रिलीज हुई विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पीहू’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। करीब 1.5 करोड़ रुपए के बजट से तैयार ‘पीहू’ बॉक्स ऑफिस पर अबतक 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ का बजट करीब 20 लाख रुपए बताया जाता है। हालांकि फिल्म के कमाई के आंकड़ों को देखने से लगता है कि फिल्म ज्यादा दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी नहीं रह सकती है। वहीं दूसरी ओर सनी देओल की नई फिल्म ‘भैया जी सुपरहिट’ इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/