Mohalla Assi Box Office Collection Day 5: सनी देओल की लंबे समय से अटकी फिल्म मोहल्ला अस्सी आखिरकार 16 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई है। दरअसल फिल्म ने 20 तारीख तक चार दिनों में मात्र 2 करोड़ रुपए ही कमा पाई।  रिलीज वाले दिन से ही फिल्म दर्शकों को थियेटर तक ले आने में नाकाम रही। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 25 लाख का बिजनेस किया। 17 तारीख को दूसरे दिन का कलेक्शन खींचतान कर 80 लाख तक पहुंचा। तीसरे और चौथे दिन भी फिल्म ने प्रोड्यूसर्स को निराश ही किया। चौथे दिन तक कुल कमाई 2 करोड़ तक पहुंच पाई।

फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपए बताया जाता है। फिल्म के कारोबार को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है और इसके ऊबरने के भी चांस खत्म हो गए हैं। काशीनाथ सिंह की किताब काशी का अस्सी पर आधारित इस फिल्म में सनी के साथ साक्षी तंवर ने भी काम किया है। फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।

सनी देओल की ‘मोहल्ला अस्सी’ क्रिटिक्स के अच्छे कमेंट्स हासिल करने में भी फेल हुई थी। गौरतलब है कि सनी देओल स्टारर फिल्म ‘भैया जी सुपरहिट’ 23 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में प्रीति जिंटा भी लीड भूमिका में हैं। फिल्म में सनी देओल कॉमेडी और एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। दर्शकों की निगाहें अब सनी देओल की फिल्म ‘भैया जी सुपरहिट’ पर ही टिकी हुई हैं। सनी के फैन्स को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।