Mohalla Assi Box Office Collection Day 4: सनी देओल स्टारर ‘मोहल्ला अस्सी’ ने 16 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों को प्रभावित करने में असफल साबित हुई है। फिल्म ने पहले दिन 30 लाख रुपए की कमाई करने में सफल हुई थी। दूसरे दिन फिल्म ने करीब 80 लाख रुपए का बिजनेस किया था। तीसरे दिन फिल्म ने करीब 25 लाख रुपए का ही बिजनेस किया। फिल्म के चौथे दिन के कमाई के आंकड़े मिलाकर फिल्म तकरीबन 2 करोड़ रुपए की कमाई करने में ही सफल हो सकी है।

फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ की रिलीज साल 2012 से ही लटकी हुई थी। 6 साल के बाद ‘मोहल्ला अस्सी’ सिनेमाघरों में आखिरकार रिलीज हुई। खास बात यह है कि फिल्म साल 2015 में ऑनलाइन लीक भी हो चुकी है। इसके बावजूद फिल्म से दर्शकों को उम्मीद थी। लेकिन फिल्म का कंटेंट अलग होने के बाद भी दर्शकों को पसंद नहीं आई। जबकि इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’, ‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’ जैसी छोटे बजट की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।

‘मोहल्ला अस्सी’ के साथ ही सिनेमाघरों में विनोद कापड़ी की फिल्म ‘पीहू’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ‘पीहू’ भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में कामयाब हो रही है। जबकि रवि किशन, सनी देओल और साक्षी तंवर जैसे सितारों से सजी फिल्म यह जादू दिखा पाने में असफल साबित हुई है।

ट्रेड एनालिस्ट ऐसे कयास लगा रहे हैं कि फिल्म अपना बजट निकालने में भी सफल साबित नहीं हो सकती है। खासतौर पर सनी देओल के लिए ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ और ‘पोस्टर्स बॉयज’ के बाद मोहल्ला अस्सी ने निराश किया है। डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी ‘मोहल्ला अस्सी’ अपने डायलॉग्स के कारण विवादों में रह चुकी है। काशीनाथ सिंह की किताब काशी का अस्सी पर आधारित इस फिल्म में सनी देओल ने एक संस्कृत टीचर की भूमिका अदा की है।

https://www.jansatta.com/entertainment/