फिटनेस आइकन के रूप में जाने जाने वाले एक्टर मिलिंद सोमन की मां ऊषा सोमन (Usha Soman) भी 81 साल की उम्र में कई चैलेंज लेती रहती हैं। पिछले साल मदर्स डे पर बेटे मिलिंद के साथ जहां पुशअप करती दिखीं थीं तो वही उनके साथ मैराथन में भी दौड़ लगा चुकी हैं। लेकिन इस बार वह बेटे के बजाय बहू अंकिता कुंवर के साथ लंगड़ी टांग का मुकाबला करती नजर आ रही हैं।

दरअसल अंकिता कुंवर और मिलिंद सोमन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ऊषा सोमन 28 साल की बहू के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मिलिंद की पत्नी अंकिता संग वह लंगड़ी टांग दौड़ लगा रही हैं। इस मुकाबले में ऊषा बिल्कुल भी ये एहसास नहीं होने दे रही हैं कि वह एक 28 साल की बहू के साथ अपने 81 साल हो चुके उम्र से बराबरी कर रही हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद सोमन ने लिखा, ’28 और 81 हर उम्र में फिट रहें।’ वहीं अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘अगर जब मैं 80 की होऊं तो मेरी सिर्फ यही इच्छा रहेगी कि आपकी तरह ही फिट रहूं। आप कईयों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं।’

गौरतलब है कि पिछले दिनों मिलिंद सोमन ने अपनी किताब में इस बात का खुलासा किया था कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा से जुड़े रहे हैं।  ‘द प्रिंट’ ने ‘मेड इन इंडिया: अ मेम्योर’ किताब के कुछ अंश को प्रकाशित किया था जिसमें मिलिंद के शाखा से जुड़ी बातों का जिक्र था। किताब के मुताबिक मिलिंद के पिता का शाखा में काफी विश्वास था जिसके चलते मिलिंद सोमन का भी नामांकन उन्होंने करवा दिया था। हालांकि मिलिंद शाखा नहीं जाना चाहते थे।

मिलिंद ने किताब में आरएसएस को लेकर ये इस बात का भी जिक्र किया है कि आज RSS को लेकर जो भी बातें मीडिया में आती हैं वह उन्हें चकित करती हैं। मीडिया में उसके(शाखा) कथित विध्वंसक, सांप्रदायिक प्रोपेगेंडा की बातें पढ़कर उन्हें हैरानी होती है।