बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाकर अपनी एक खास पहचान बनाई है। हालांकि उनका सफर आसान नहीं था। तमाम तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। एक बार एक फिल्म डायरेक्टर ने मिथुन को उनके लुक्स के चलते रिजेक्ट कर दिया था। जबकि एक अन्य फिल्ममेकर से उनकी तीखी बहस हो गई थी और मिथुन ने डायरेक्टर को धमकी दे दी थी। दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती इस बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर से काम मांगने गए थे। उस वक्त उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा ही था।

मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी बायोग्राफी ‘मिथुन चक्रवर्ती: द दादा ऑफ बॉलीवुड’ में बताया है कि जब वह इंडस्ट्री में आए थे शुरू से ही फिट थे। उनके कॉम्प्लेक्शन और बाकी कुछ चीजों को लेकर काफी कुछ लिखा जाता था। मिथुन ने अपनी किताब में लिखा कि ‘मैं अपना कॉम्प्लेक्शन बदल नहीं सकता हूं, यही कई बार मुझे अब कॉम्प्लेक्स देने लगा था। जबकि मेरी बॉडी बहुत अच्छी थी, ट्राइबल रोल्स के लिए मैं एक दम परफेक्ट था।’

मिथुन ने लिखा है कि एक बार वह एक फिल्ममेकर के पास काम मांगने पहुंचे थे। लेकिन फिल्ममेकर मिथुन से कुछ खास इंप्रेस नहीं था। उसने मिथुन को नीचा दिखाना शुरू कर दिया। फिल्म डायरेक्टर ने मिथुन को ये तक कह डाला था कि वह किसी भी एंगल से एक्टर नहीं दिखते हैं।

मिथुन को उस वक्त उनके लुक्स के चलते जज किया गया और ये अक्सर होने लगा था। मिथुन ने अपनी किताब में बताया है कि- एक बार ऐसे ही एक फिल्ममेकर ने उन्हें डांस को लेकर चैलेंज कर दिया था। लेकिन जब मिथुन ने डांस करना शुरू किया तो सबके मुंह पर ताले लग गए। हालांकि फिल्ममेकर ने मिथुन का डांस देख उनकी तारीफ की लेकिन एक गड़बड़ कर दी।

तारीफ करते हुए डायरेक्टर बोल पड़ा- ‘मुझे हमेशा से लगता था कि बंगाली डांस नहीं कर सकते। वो धोती पहनते हैं, ऐसे में डांस उनके बस का नहीं है। नाचना और गाना आप लोगों के बस का नहीं होता।’ इस बात पर मिथुन चक्रवर्ती बुरी तरह भड़क गए थे। उन्होंने गुस्से में उस फिल्ममेकर से कहा था- ‘अगली बार बंगालियों के बारे में ऐसा कहने की हिम्मत की तो मैं तुम्हारे चेहरे का नक्शा बिगाड़ दूंगा…।’