बॉलीवुड के मशहूर एक्ट्रेस मिथुन चक्रवर्ती ने हिंदी सिनेमा में फिल्म मृगया से डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी नवाजा गया था। इसके बाद वह दो अंजाने, मेरा रक्षक और जल्लाद जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए। मिथुन चक्रवर्ती एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे डांसर भी थे। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम नहीं करना चाहती थीं। एक्ट्रेस अकसर मिथुन चक्रवर्ती का नाम सुनकर फिल्म करने से साफ इंकार कर दिया करती थीं।
मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने यह भी बताया कि उस वक्त बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल जीनत अमान उनकी मदद के लिए आगे आईं। उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती संग काम करने का फैसला किया और इसके बाद से ही धीरे-धीरे चीजें ठीक होती चली गईं।
दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती से इंटरव्यू के बीच पूछा गया, “क्या आपको लगता है कि हिंदी फिल्मों में बंगाल से आए एक्टर से पक्षपात किया जाता है? क्या आपने कभी बंगाली होने के कारण बॉलीवुड में किसी भी तरह की समस्या झेली है।” इस बात का जवाब देते हुए पहले तो मिथुन चक्रवर्ती ने ‘ना’ कहा, लेकिन बाद में उन्होंने एक किस्सा साझा किया।
एक्ट्रेस साथ फिल्म करने से कर देती थीं इंकार: मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “बंगाली होने के कारण तो मुझे कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन हां बॉलीवुड में मैंने कई परेशानियां झेली हैं। मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता, लेकिन जब मैं स्टार बन गया तो मैंने सुना कि हिरोइन्स मेरे साथ काम करने से इंकार कर देती थीं, क्योंकि दूसरे हीरो ये नहीं चाहते थे कि वह मेरे साथ काम करें। लेकिन उस वक्त मैंने सोचा कि मैं अच्छा करूंगा तो वो लोग मेरे पास जरूर आएंगे।”
जीनत अमान ने बढ़ाया मदद का हाथ: मिथुन चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में जीनत अमान का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं जीनत अमान का धन्यवाद करना चाहता हूं, क्योंकि एक दिन उन्होंने आगे आकर कहा कि मैं मिथुन संग काम करना चाहती हूं। उसके बाद से ही चीजें बदलनी शुरू हो गईं।” मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि मैं उन एक्टर का नाम नहीं बताउंगा, क्योंकि शायद वो लोग अपने विचार में ठीक होंगे।
स्किन टोन के कारण रिजेक्ट हो जाते थे मिथुन चक्रवर्ती: बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक्टर बनना पड़ा था। उन्होंने कहा कि मैं कोलकाता छोड़कर कुछ समय के लिए मुंबई आया था, लेकिन नियती को कुछ और ही चाहिए था और वह नहीं चाहते थे कि मैं कोलकाता वापस जाऊं। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि अगर मैं एक्टर नहीं होता तो मैं एक फुटबॉल प्लेयर या फिर एक नेता होता। इससे मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें उनके स्किन टोन के कारण कई फिल्मों से हाथ-धोना पड़ा था।