बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी फिल्मों से फिल्मी दुनिया में धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म ‘मृगया’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। अपनी एक्टिंग से उन्होंने बेस्ट विलेन का भी खिताब हासिल किया था। लेकिन मिथुन चक्रवर्ती की सफलता का यह सफर आसान नहीं था। करियर के शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी थीं। यहां तक कि उन्हें उनके स्किन टोन के कारण रिजेक्ट भी कर दिया जाता था। इस बात का खुलासा मिथुन चक्रवर्ती ने ‘डांस+’ के मंच पर किया था।
टंकी पर छुपकर सोते थे एक्टर: मिथुन चक्रवर्ती ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने कभी भी सपने देखने नहीं छोड़े और हमेशा ही मैंने सच्चाई का सामना किया है। जब मैं मुंबई आया था तो मेरे पास सिर छुपाने के लिए जगह नहीं थी और मैं उस वक्त छत पर पानी की टंकी के पीछे छुपकर सोता था, जिससे गार्ड मुझे ढूंढ न पाए और मुझे बाहर न निकाले।”
स्किन टोन के कारण हो जाते थे रिजेक्ट: मिथुन चक्रवर्ती ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “इंडस्ट्री में मेरे करियर के शुरुआती दौर में मैं कई बार अपने स्किन टोन के कारण ही रिजेक्ट हो जाता था। उस वक्त ही मैंने तय किया कि मैं अब अपनी डांसिंग स्किल सबको दिखाउंगा, जिससे लोग मेरी स्किन टोन पर ध्यान देने की जगह मेरे पैरों पर ध्यान देंगे।”
एक्ट्रेस साथ काम करने से करती थीं इंकार: बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्हें यूं तो बंगाली होने के कारण फिल्मी दुनिया में कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़ी, लेकिन कई बार एक्ट्रेस उनके साथ काम करने से साफ इंकार कर देती थीं। एक्टर ने इसकी वजह बताते हुए कहा था, “दूसरे एक्टर हिरोइन को मेरे साथ काम करने से मना कर देते थे, इसलिए वह मेरे साथ काम नहीं करती थीं। लेकिन इसपर मैंने सोचा कि अगर मैं अच्छा रहूंगा तो लोग मेरे पास जरूर आएंगे।”
पुलिस से बचने के लिए महाराष्ट्र आए थे एक्टर: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती पुलिस से बचने के लिए महाराष्ट्र आए थे और यहां आने के बाद ही वह एफटीआईआई में दाखिल हुए थे। एक इंटरव्यू के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने बताया था कि उनके पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन अगर वह एक्टर नहीं होते तो वह एक फुटबॉल प्लेयर या फिर नेता होते।